Mon. Dec 23rd, 2024
    गोलमाल अगेन

    यह कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शेट्टी ने फैंस को और फैंस ने रोहित शेट्टी को दिवाली पर बहुत ही बेहतरीन तोहफा दिया है। दिवाली मौके पर रिलीज हुई उनकी गोलमाल सीरीज कीं नई फिल्म गोलमाल अगेन दर्शको को लुभाने और हसाने में अभी तक काफी सफल रही है, लगातार तीसरे हफ्ते भी फिल्म मजबूती के साथ सिनेमाघरों में लगी हुई है। अजय देवगन और रोहित शेट्टी कि यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए के आंकड़े को छूने से केवल अब कुछ ही कदम दूर है। फिल्म ने अभी तक 194 करोड़ का कारोबार भारतीय सरजमीं पर कर लिया है।

    आपको बता दें फिल्म समीक्षाकारों ने फिल्म को कुछ खास नहीं बताया था, इसके बावजूद भी फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रही। यह फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे सफल फिल्म भी बन चुकी है। गोलमाल अगेन, गोलमाल सीरीज का चौथा भाग है इसकी शुरुआत साल 2006 में आई गोलमाल (फन अनलिमिटेड) से हुई थी, इसके बाद 2008 में गोलमाल रिटर्न्स और 2010 में रिलीज़ हुई गोलमाल 3 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर गोलमाल सीरीज का सफल इतिहास बयान करती है।

    दरअसल इस बार, रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल अगेन’ की कहानी में हॉरर का तड़का लगा दिया है और शायद तड़का लगाना फिल्म के लिए सही साबित रहा और शायद इसीलिए यह साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और तब्बू जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा मंगलमूर्ति फिल्म्स और रोहित शेट्टी की सहभागिता में प्रस्तुत की गई है।

    गोलमाल अगेन ने संजय लीला भंसाली कि फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ जिसने सिनेमाघरों में 188 करोड़ का कारोबार किया था उसका रिकॉर्ड तोड़ते हुए आल टाइम ब्लॉकबस्टर्स कि लिस्ट में शामिल होने जा रही है। फिल्म को अब तक सबसे बड़ा फायदा यह भी हुआ है कि उसके साथ अब तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी। लेकिन इस शुक्रवार हॉलीवुड फिल्म “थॉर” और बॉलीवुड फिल्म इत्तेफ़ाक़ रिलीज़ हो चुकी है अब यह देखने लायक होगा कि फिल्म अब अपना कारोबार कितना आगे ले जाती है।