गोरखपुर, 23 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित गोरखपुर लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा प्रत्याशी रविकिशन एक लाख वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद 148,498 वोट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।
उपचुनाव की टीस मिटाने के लिए भाजपा ने इस बार अपने कील-कांटे दुरुस्त करके भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन को चुनाव मैदान में उतारा था। लेकिन यहां पर मुख्यमंत्री योगी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। उन्होंने जरूरत से ज्यादा इस सीट पर मेहनत करके अपना खोया सम्मान वापस लाने का प्रयास किया, जिसमें वह कामयाब होते दिख रहे हैं।
रविकिशन भी हर प्रचार में योगी के नाम की ही माला जपते देखे गए थे। वह अपने हर बयान में योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि इस शहर में गोरक्ष मठ का कितना जबरदस्त प्रभाव है। इस प्रभाव की वजह से 1989 से लेकर 2018 तक कोई पार्टी भाजपा के इस किले को भेद नहीं पाई थी। लेकिन 2018 में हुए उपचुनाव में भाजपा के उपेंद्र शुक्ला सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवार प्रवीण निषाद के हाथों हार गए थे।