Sat. Jan 11th, 2025

    गोरखपुर में हुए कांड को अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ है और उत्तरप्रदेश में एक और कांड हो गया है। उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 30 दिन में 49 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस अस्पताल में पिछले एक महीने में 49 बच्चों की मौत हुई है, जिनमे से 19 बच्चे मृत पैदा हुए है। 1 महीने में हुई इतनी मौतों के बाद डीएम ने 3 डॉक्टर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

    फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 30 दिनों में 49 बच्चों की मौत हो चुकी है, जिनमे से 19 बच्चों की मौत प्रसव के दौरान और 30 बच्चों की मौत न्यू बोर्न केयर यूनिट में इलाज़ के दौरान हुई।

    इस मामले में जिला प्रशाशन ने पैनल से जाँच कराई, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम और तहसीलदार को सयुक्त जाँच की।

    मामले की जाँच से सामने आया है, कि बच्चों की मौत इलाज़ के दौरान ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी और लापरवाही कारण है।

    इस जाँच रिपोर्ट के आधार पर नगर मजिस्ट्रेट ने फर्रूखाबाद्द कोतवाली के सीएमओ और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सीएमएस व डाक्टरों के खिलाफ 188,176 और 304 जैसी संगीन धाराओं पर मुकदमा चलेगा।