गोरखपुर, 15 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अब उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में रोड शो कर अपनी ताकत एहसास कराने जा रहे हैं। वे यहां 16 मई को विशाल रोड शो करने जा रहे हैं। इससे पहले वह अमेठी में भव्य रोड शो कर विरोधियों को भाजपा की ताकत का एहसास करा चुके हैं।
भाजपा के प्रदेश सह सम्पर्क प्रमुख राकेश त्रिपाठी ने बताया, “राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 16 मई को गोरखपुर में लगभग तीन किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो करेंगे। इसके लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने ताकत झोंक दी है। रोड शो में लगभग एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए हमारे राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन पूरी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस बारे में दिशा निर्देश दिए हैं।”
त्रिपाठी ने बताया कि यह रोड शो टाउन हाल से शुरू होकर विजय चौक पर जाकर समाप्त होगा। इस दौरान खुले रथ में अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रत्याशी रवि किशन समेत पूवार्ंचल के अधिकांश बड़े नेता शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि रोड शो में विभिन्न परिधानों में सजे कलाकारों की झांकिया इसकी शोभा बढ़ाएंगी। सरकार की ओर संचालित योजनाएं- मुद्रा योजना, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना’ आदि के कट आउट से पूरे मार्ग को सजाया जाएगा।
बिरहा गायन, स्वस्ति वाचन, घण्टा घड़ियाल और शंख ध्वनि इसका मुख्य आकर्षण होंगे। जगह-जगह स्वागत में कार्यकार्ताओं और जनता द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके अलावा इसका मुख्य आकर्षण बनारस का डमरू दल होगा।