Wed. Oct 2nd, 2024

    बेंगलुरू, 30 मई (आईएएनएस)| एसकेएफ इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ने गुरुवार को गोपाल सुब्रमण्यिम और अनु वाखलू की स्वतंत्र निदेशकों और वार्नर हॉफमैन एवं आल्डो स्रेडोन की गैर-स्वतंत्र निदेशक के तौर पर की गई नियुक्ति की मंजूरी दे दी है।

    गोपाल सुब्रमण्यिम कंपनी के चेयरमैन भी होंगे। गोपाल एलएंडटी-कोमात्सु के पूर्व सीईओ हैं और उन्हें विनिर्माण क्षेत्र में चार दशक से अधिक का अनुभव है। इसमें एलएंडटी ग्रुप के साथ कई लीडरशिप भूमिकाएं शामिल हैं।

    अनु वाखलू प्रमुख कंसल्टिंग कंपनी प्रगति लीडरशिप की सह-संस्थापक एवं चेयरपर्सन हैं। यह कम्पनी विभिन्न सेक्टर्स में संगठनात्मक रूपांतरण और लीडरशिप विकास पर फोकस करती है। वे एक सर्टिफाएड कोच एवं प्रशंसित लेखिका भी हैं।

    एसकेएफ ग्रुप में सीएफओ एशिया वार्नर हॉफमैन और ग्लोबल ऑपरेशंस डायरेक्टर आल्डो स्रेडोन एसकेएफ इंडिया की वृद्धि और मुनाफे को लेकर एसकेएफ ग्रुप की प्रतिबद्धता एवं सहयोग को मजबूत करेंगे।

    उपरोक्त सभी नियुक्तियों को आगामी एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी मिलना अनिवार्य है।

    बोर्ड ने मुख्य वित्तीय अधिकारी के तौर पर अनुराग भागनिया की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। यह 1 जून, 2019 से प्रभावी होगी। अनुराग हनीवेल इंडिया से एसकेएफ में आए हैं, जहां वे कंट्री फाइनेंस लीडर थे और इससे पहले वे जीई, इंगरसोल रैण्ड और ईटॉन में फाइनेंस में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाओं में रह चुके हैं।

    टीम में इन नए संकलनों के बारे में मनीष भटनागर (प्रबंध निदेशक, एसकेएफ इंडिया) ने कहा, “हमें अपने बोर्ड और लीडरशिप टीम में इतने बेहतरीन टैलेंट को शामिल कर खुशी हो रही है। हम उनकी संयुक्त विशेषज्ञता एवं अनुभव से लाभान्वित होने के लिए तत्पर हैं जिससे भारत में स्?थायी विकास, लाभदेयता एवं निवेश को बढ़ावा मिलेगा।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *