Fri. Nov 22nd, 2024
    गोपालकृष्ण गाँधी

    देश में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने गोपालकृष्ण गाँधी को चुना है। विपक्ष ने आज 18 दलों की टीम को बुलाकर गाँधी के नाम पर चर्चा की। महात्मा गाँधी के परपौत्र, गोपालकृष्ण गाँधी इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्य्पाल के तौर पर रहे हैं।

    आपको बता दें कि देश में बहुत जल्द उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। ऐसे में विपक्ष ने आज 18 दलों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जदयू की और से शरद पवार भी शरीक हुए। अन्य नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, माकपा के सीताराम येचुरी, एनसी के उमर अब्दुल्ला, सपा के नरेश अग्रवाल, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, जनता दल :सेक्यूलर: के देवगौडा और राजद के अजीत सिंह आदि शामिल हुए।

    बैठक शुरू होने से पहले विपक्ष ने केदारनाथ में हुए हमले की निंदा की और मृतकों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इसके बाद टीम ने लालू प्रसाद यादव के घर में हुए छापे पर विरोध भी जताया। इसके अलावा बैठक में 17 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में विपक्ष की रणनीति पर भी चर्चा की गई।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।