Sat. Nov 23rd, 2024
    rahul gandhi

    5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में राहुल गाँधी के गोत्र को ले कर पिछले दिनों हंगामा मचा हुआ था।

    भाजपा प्रवक्ता संबित पात्र ने राहुल गाँधी के उज्जैन में महाकाल मंदिर की यात्रा के दौरान राहुल गाँधी के गोत्र पर सवाल उठाये थे अब राहुल गाँधी ने राजस्थान के पुष्कर मे ब्रह्मा मंदिर में पूजा के दौरान अपने गोत्र का खुलासा किया।

    पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पूजा के दौरान पुजारी के पूछने पर राहुल गाँधी ने कहा कि वो कौल ब्राह्मण है और उनका गोत्र दत्तात्रेय है।

    राहुल गाँधी के बाद मंदिर के पुजारी ने भी बताया कि राहुल दत्तात्रेय गोत्र से ताल्लुक रखते हैं। पुजारी ने इसके लिए 15 साल पहले राहुल गाँधी परिवार के पुष्कर यात्रा का हवाला दिया। पुजारी ने दावा किया कि राहुल गाँधी कश्मीरी ब्राह्मण है।

    गौरतलब है कि राहुल से सवाल लिया था कि ‘यदि वो जनेऊ पहनते हैं तो वो किस प्रकार का जनेऊ पहनते हैं और उनका गोत्र क्या है?’

    पिछले साल गुजरात चुनाव के दौरान जब भाजपा ने राहुल के मंदिर यात्रा कि आलोचना की थी तो राहुल ने खुद को शिव भक्त बताया था। इस साल वो कैलाश मानसरोवर कि यात्रा पर भी गए थे।

    राहुल गाँधी ने कहा था ‘मैं शिव का भक्त हूँ, सच्चाई में विश्वास करता हूँ। भाजपा जो बोले मैं ओनी सच्चाई में विश्वास करता हूँ।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *