Sat. Nov 23rd, 2024
    नरेंद्र मोदी

    गोंडा, 25 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक मुस्लिम परिवार ने अपने नवजात बेटे का नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी रखा है।

    बच्चे का जन्म 23 मई को हुआ था जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी अजेय बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई।

    बच्चे की मां मेहनाज बेगम अपने बेटे का नाम प्रधानमंत्री के नाम पर रखना चाहती थी और परिवार के विरोध करने पर भी उन्होंने अपना इरादा नहीं बदला।

    नवजात के पिता मुस्ताक अहमद ने हालांकि पत्नी का साथ दिया जिसके बाद बच्चे का नाम मोदी के नाम पर रखा गया।

    बच्चे के दादा इदरीश ने कहा कि परिवार इस नाम पर सहमत हो गया है क्योंकि वह प्रधामंत्री के प्रशंसक हैं।

    उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने कहा, “सबका साथ सबका विकास की अवधारणा का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता है क्योंकि इसमें हिंदू और मुस्लिम के बी कोई भेदभाव नहीं है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *