भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज डब्लयू वी रमन को भारतीय महिला टीम का नया कोच चुना गया है, भारतीय महिला टीम का कोच बनने के लिए 2011 विश्वकप जीतवाने वाले कोच गैरी कर्स्टन ने भी आवेदन भरा था और वह कोच बनने की दौड़ मे सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन बीसीसीआई ने उनके आईपीएल कांट्रेक्ट की वजह से उनको यह पद नही दिया।
रमन जिन्होने भारतीय टीम की तरफ से 11 टेस्ट मैच खेले है उनको रमेश पोवार की जगह टीम का नया कोच चुना गया है, उनको कार्यकाल 30 नबंवर को समाप्त हुआ था, जहा उन पर भारतीय महिला टीम की अनुभवी खिलाड़ी ने उनके ऊपर उन्हे अपमानित और उनके साथ पक्षपात के आरोप लगाए थे। इसके बदले मे पोवार ने मिताली के ऊपर उनको ब्लेकमैल करने के आरोप लगाए थे।
यह विवाद तब शुरु हुआ था जब वेस्ट इंडिज में पिछले महीने टी-20 विश्वकप खेला जा रहा था और मिताली राज को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में जगह नही दी गई थी जब वह उस वक्त टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन मारने वाली खिलाड़ी थी। उस सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय महिला टीम इस वक्त एकदिवसीय क्रिकेट में तीसरे स्थान पर है जबकि टी-20 रैंकिंग में टीम अभी पांचवे स्थान पर है।
20 महीने के अंतराल में 53 साल के रमन भारतीय टीम के चौथे कोच बने है। इससे पहले तुषार अरोटे और रमेश पोवार का कार्यकाल विवादस्पद रुप में खत्म हुआ था। तुषार अरोटे टीम के कोच के पद से इसलिए हटाए गए थे क्योकि महिला टीम के सिनियर खिलाड़ियो को उनकी तकनीक समझ नही आती थी और उनके टीम के खिलाड़ियो के साथ अच्छे संबंध नही थे, उन्होने 10 जुलाई को टीम के कोच के पद से इस्तीफा दिया था।
उनके बाद टीम का कोच रमेश पोवार को बनाया गया था लेकिन टी-20 विश्वकप के बाद उन्हे भी अपना पद विवादस्पद रुप में छोड़ना पड़ा।
रमन ने कोच बनने के बाद ट्विट किया कि, “सभी को धन्यवाद, तुम्हारे अच्छे शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते है।”
Thanks you all folks, for the wishes and your kind words. Means a lot.
— W V Raman (@wvraman) December 20, 2018
गैरी जिन्होने भारतीय पुरुष टीम को 2011 विश्वकप जितवाया था, वह इस आईपीएल में आरसीबी के मुख्य कोच है।