Mon. Feb 24th, 2025
पुलिस

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली के शीर्ष 10 अपराधियों में शामिल गैंगस्टर परमजीत दलाल को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गैंगस्टर पर एक लाख रुपये का इनाम था।

स्पेशल सेल की टीम ने सूचना मिलने पर रोहिणी के सेक्टर 37 में सुबह लगभग 5.15 बजे एक मुठभेड़ के बाद दलाल को गिरफ्तार किया।

एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जब दलाल ने भागने की कोशिश की तो उसके बायें पैर में गोली लग गई।

एक अधिकारी ने कहा, “इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस अभिरक्षा में अंबेडकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।”

उन्होंने कहा कि हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी दलाल पर दिल्ली और हरियाणा में एक दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पिछले कुछ सालों से फरार चल रहा था।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *