Sat. Nov 16th, 2024
    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

    भारत-पाक सीमा पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को पायलट प्रोजेक्ट का उदघाटन करेंगे। इस परियोजना को मंजिल वह जम्मू-कश्मीर में एक दिवसीय यात्रा के दौरान देंगे।

    सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री सोमवार को सीमा सुरक्षा बल के मुख्यालय पलौरा पहुंचकर अधिकारिक रूप से इस परियोजना को हरी झंडी दिखायेंगे। बीएसएफ ने बॉर्डर की सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी।

    उम्मीद है केंद्रीय मंत्री बीएसएफ उच्चायुक्तों के साथ बैठक के दौरान जम्मू अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर की वर्तमान स्थिति का जायजा लेंगे।

    बीएसएफ अधिकारी ने बताया की पूर्व में इस परियोजना को मार्च 2018 में हरी झंडी मिलनी की उम्मीद थी। उन्होंने कहा भारत-पाक सीमा पर स्मार्ट परियोजना होना जरुरी है क्योंकि वह से खतरा कभी भी आ सकता है। अधिकारी ने बताया कि पाक बॉर्डर को सुरक्षित रखने के लिए वे पायलट प्रोजेक्ट चला रहे हैं।

    भारत ने इसी वर्ष के शुरुआत में बंगलादेश बॉर्डर पर इस परियोजना को लांच किया था। इस क्षेत्र की भौगोलिक संरचना के कारण यहाँ से अवैध शरणार्थी देश में प्रवेश करते हैं।

    जानकारी के मुताबिक स्मार्ट फेंस आधुनिक सर्विलांस तकनीक और अलार्म सुविधा से लैस है हालांकि सुरक्षा कारणों से  बीएसएफ़ ने इसकी पूर्ण जानकारी मुहैया नहीं की है। उम्मीद है यह सीमा की चाकचौबंद को दुरुस्त करने में एक बेहतरीन प्रोजेक्ट साबित होगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *