चीन की इंटरनेट कंपनी अलीबाबा अधिकृत यूसी ब्राउज़र के मोबाइल ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है। दरअसल यूसी ब्राउज़र पर आरोप है कि यह भारतीय ग्राहकों की निजी जानकारी को चीन में मौजूद सर्वर पर भेज रहा था।
भारतीय सरकार ने आज यूसी ब्राउज़र द्वारा जानकारी चोरी करने वाली घटना को पकड़ा। इसके बाद सरकार ने जरूरी जानकारी गूगल के साथ साझा की। इसपर गूगल ने बिना कोई समय गवाएं इसे गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। हालाँकि यह एप्पल स्टोर पर अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
हैदराबाद में मौजूद एक कंपनी इस मामले की जांच कर रही है।
यूसी ब्राउज़र में काम कर रहे एक कर्मचारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि यूसी ब्राउज़र को 30 दिनों के लिए प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।
I work for UC Browser,I got mail today morning it said that UC Browser was temporarily removed from play store for 30 days because it used "Misleading" and "Unhealthy" methods of promotion to increase installs
— Mike Ross 👁🗨 (@SKz_14) November 14, 2017
इससे पहले भी साल 2015 में कनाडा की एक कंपनी ने यूसी ब्राउज़र पर आरोप लगाया था कि यह ग्राहकों की निजी जानकारी किसी तीसरी कंपनी के साथ शेयर कर रही है।