Sat. Nov 23rd, 2024
    गूगल मैप

    दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल अब अपने गूगल मैप्स में एक और नए फीचर को जोड़ने जा रही है। ये उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा जो लोग अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमना व खाना खाना पसंद करते हैं। इसे ग्रुप प्लानिंग फीचर का नाम दिया गया है, जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों के साथ किसी भी जगह की लोकेशन का लिंक शेयर कर पाएंगे।

    इसके लिए पहले आपको अपनी गूगल मैप्स की एप्लीकेशन को खोलना होगा, फिर आप को स्क्रीन पर दिख रही एक्सप्लोर टैब को दबाना होगा, जिसके बाद आपको किसी भी लोकेशन पर थोड़ी देर तक टैप होगा, फिर उस लिंक को स्क्रीन के बायीं तरफ दिख रहे छोटे से गोले पर जाकर छोड़ देना होगा, इस तरह से आप कई लिंक का एक पैकेट बना कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

    इन लिंक को आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर पर भी शेयर कर सकते हैं, फिर आप अपने दोस्तों के साथ मिल कर उस लिस्ट को अपनी पसंद के अनुसार शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।

    गूगल द्वारा कहा गया है कि एंड्राइड और आईओएस दोनों ही वर्जन में ये फीचर एक हफ्ते के भीतर ही जारी कर दिया जायेगा, जिसे एंड्राइड यूजर प्ले स्टोर से तथा आईओएस यूजर एप्पल स्टोर से डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं।

    इसी के साथ ही गूगल ने गूगल मैप्स के लिए एक और फीचर निकला है, जिसके तहत अब आपके फ़ोन की बैटरी कोई भी दूसरा ट्रैक कर सकता है, फ़िलहाल ये फीचर लोगों की जरूरत को ध्यान में रख कर बनाया गया है। ये फीचर उन लोगों के बहुत काम आएगा जो अकेले सफर करते हैं और जिनके फ़ोन की बैटरी खत्म होने पर वे किसी से संपर्क साधने में असफल रहते हैं। ऐसे में उनके परिचितों को उनके फोन के बंद होने के कारण का पता चल जाएगा।

    गूगल की माने तो अभी ये फीचर टेस्टिंग मोड पर है और सिर्फ गूगल में रजिस्टर्ड बीटा यूजर ही इसका उपयोग कर सकते हैं, एक बार सफल होने पर इसे सभी के लिए रिलीज़ कर दिया जायेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *