Tue. Nov 5th, 2024
    गूगल पिक्सेल फोन, ऑफ़लाइन स्टोर, भारत,

    गूगल अपने पिक्सेल स्मार्टफोन का विस्तार करने को लेकर काफी उत्सुक है। गूगल अब तक अपने प्रोडक्टस आॅनलाइन तरीके से बेच रहा था, लेकिन कंपनी ने अब आॅफलाइन मार्केट में उतरने का मन बना लिया है। आप को जानकारी के लिए बता दें कि गूगल अपने पिक्सेल फोन की बिक्री में तेजी लाने के लिए भारतीय बाजारों में दुकानें खोलने की योजना बना रहा है।

    गूगल द्वारा भारत में आॅफलाइन स्टोर खोलने का उद्देश्य केवल पिक्सेल फोन की बिक्री में बढ़ोतरी करना ही नहीं बल्कि बाजार भाव की उचित जानकारी भी प्राप्त करना है। कंपनी का मानना है कि बिलबोर्ड विज्ञापन पर निर्भर होने के बजाय यूजर्स को खुद डिवाइस हाथ में लेकर बढ़िया-खराब क्वालिटी से रूबरू होना चाहिए।

    गूगल कंपनी ने अभी पिछले साल ही इंडिया के स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखा है, जबकि सैमसंग, शाओमी और वनप्लस के पिक्सेल फोन लोगों की पसंद बन चुके हैं। इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पिक्सेल फोन को जनता की नजरों में बनाए रखने के लिए गूगल ने अभी पिछले सप्ताह कुछ पॉप-अप स्टोर जैसे सिलेक्ट वॉल्ट और मॉल ऑफ इंडिया आदि खोले हैं।

    इन पॉप-अप स्टोर से मिली प्रतिक्रिया के बाद गूगल ने इंडिया में आॅफलाइन स्टोर खोलने की योजना बनानी शुरू कर दी है। ईटी के अनुसार, गूगल भारत में अभी एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी। हांलाकि इस मामले में गूगल के प्रवक्ता ने इंडिया टुडे को बताया कि- हम ऐसी किसी भी अफवाह या अटकलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।

    इस प्रकार गूगल द्वारा इंडिया में आफलाइन स्टोर खोले जाने की खबर अफवाह हो सकती है, लेकिन इस बात से भी कतई इनकार नहीं किया जा सकता कि ईटी की रिपोर्ट में कुछ सच्चाई भी हो सकती है। गूगल कंपनी सबसे पहले एक्सपीरियंस सेंटर के जरिए कस्टमर्स के रेस्पॉन्स को परखना चाहती है। रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि गूगल स्टोर स्थापित करने के लिए कई शॉपिंग मॉलों ने निवेदन पत्र भी भेजा है।

    एक शॉपिंग मॉल के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि आॅफलाइन स्टोर्स गूगल के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, क्यों कि इन स्टोरों के जरिए यह कंपनी केवल अपने पिक्सेल फोन ही नहीं बेचेगी बल्कि गूगल होम स्मार्ट स्पीकर, क्रोमकास्ट, पिक्सेल लैपटॉप और डेड्रीम व्यू हेडसेट जैसे अन्य प्रोडक्ट्स की भी बिक्री की जाएगी।

    मतलब साफ है, गूगल कंपनी अपने पिक्सेल फोन्स के अलावा अन्य प्रोडक्टस के बिक्री दर में सुधार करना चाहती है, यह तभी संभव है जब वह मार्केट में आॅफलाइन स्टोर खोलकर अपनी उपस्थिति हर जगह दर्ज कराए। गौरतलब है कि गूगल केवल आॅफलाइन स्टोर खोलकर ही स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग, शाओमी और वन प्लस को कड़ी टक्कर नहीं दे सकता है, गगूल पिक्सेल की बिक्री के लिए बहुत कुछ करना होगा। मामला दिलचस्प तब हो गया है जब ऐप्पल भी कुछ रियायती दरों पर भारत में अपने खुद के स्टोर्स खोलने की योजना बना रहा है।