Thu. Jan 9th, 2025
    how to download image from google in hindi

    गूगल से फोटो कैसे डाउनलोड करें? (how to download image from google in hindi)

    क्या आप को प्रोजेक्ट मिला है जिसमे इंटरनेट से तस्वीरें निकाल कर चिपकानी है या आप कोई ब्लॉग चलाते हैं जिसमे आपको तस्वीरों की आवश्यकता है।

    आज हम आपको बताएँगे की आप इंटरनेट से कोई भी फोटो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    • सबसे पहले आप गूगल खोल लीजिये।

    • अब आप यहाँ सर्च बार में जिसकी फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं उसका नाम लिख दीजिये।
    • अब आप सर्च के बटन को दबा दीजिये।

    • अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसे सर्च रिजल्ट्स कहते हैं।
    • आप के सामने यहाँ इमेज का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दीजिये।
    • नए खुले पेज में आपके द्वारा सर्च की गयी इमेजेज दिखाई देंगी।

    • अब आप अपनी मनपसंद तस्वीर को चुन लें।
    • तस्वीर चुनने के बाद उस पर एक लेफ्ट क्लिक कीजिये।
    • अब आपके सामने तस्वीर खुल जाएगी।
    • तस्वीर को खुलने में थोड़ा समय लग सकता है ,इसलिए उसे अच्छे से लोड होने दें।
    • जब तस्वीर लोड हो जाये तब आप उस पर राइट क्लिक करें।
    • अब आपके सामने एक सेव एस का ऑप्शन आएगा।

    • उस पर क्लिक करके फाइल को कहाँ सेव करना है उस फोल्डर पर क्लिक करें।
    • अब जैसे ही आप एंटर का बटन दबाएंगे, आप की तस्वीर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

    • आप इस डाउनलोड को ctrl+j या मोबाइल के डाउनलोड में चेक कर सकते हैं।
    • अब आप उस फोल्डर में जा के देखिये जहाँ आपने तस्वीर सेव की थी।
    • आप को वहां वो तस्वीर मिल जाएगी।

    अगर आप का इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

    4 thoughts on “गूगल से फोटो कैसे डाउनलोड करें? पूरी जानकारी”
    1. Agar mujhe ek do photos nahi balki ek saath ek topic ki bahut saari photos download karni hain to uske liye mujhe kya karnaa padega?

    2. नमस्कार नीता, आप गूगल से जितनी चाहे उतनी फोटोज डाउनलोड कर सकती हैं।

      1. मोबाईल चेंज केल्यामुळे जूने फोटो कसे शोधायचे आहे

    3. फोटो डाउनलोड करने के लिए कोई सॉफ्टवेयर की जरूरत है क्या?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *