Wed. Jan 8th, 2025
    google tips, tricks and secrets in hindi

    आप अक्सर गूगल का इस्तेमाल अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी मे करते होंगे। पर क्या आप जानते हैं की आप गुगल के साथ कुछ ट्रिक्स अपना कर अपने सर्च रिजल्ट्स को अपने अनुरूप बना सकते हैं।

    विषय-सूचि

    गूगल ट्रिक्स (google tips and tricks in hindi)

    आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स और टिप्स बताएँगे जिससे आपको गूगल का एक अलग अनुभव प्राप्त होगा।

    1. प्राइवेट सर्च कीजिये (private search in google in hindi)

    आप को बता दे गूगल आपकी हिस्ट्री को ट्रैक कर सर्च रिजल्ट्स को उसी के अनुरूप आपको देता है। यानि जो कुछ भी अपने पहले सर्च किया है गूगल उसको देखते हुए आपको अगले रिजल्ट दिखता है।

    ऐसे में आपको कुछ ऐसे रिजल्ट्स नहीं मिलते जो शायद आपको वास्तविकता में चाहिए थे। इससे बचने के लिए आप प्राइवेट सर्च का सहारा ले सकते हैं। आप स्टार्ट पेज की सहायता से आप अपनी प्राइवेसी को सेफ रख सकते हैं।

    2. Quotes  (” “) का प्रयोग करें (use of quotes in hindi)

    सर्च रिजल्ट आपके लिखे गए कीवर्ड पर निर्धारित होता है। इसका मतलब आप जितना केंद्रित होकर लिखेंगे, रिजल्ट्स उतने ही केंद्रित मिलेंगे।

    तो आप अपने दिमाग पर जोर डालें और सोचे आप खोजना क्या चाहते हैं? जब पता चल जाये तो उस कीवर्ड को कोट्स (QUOTES) में लिखें इससे सर्च रिज बहुत ही सटीक मिलते हैं।

    3. लोकेशन से सर्च करें (location search in google)

    अगर आप अपने सर्च बार में अपने कीवर्ड के साथ लोकेशन डाल देंगे इससे आपको उसी लोकेशन के ही सर्च रिजल्ट मिलेंगे।

    ये बहुत ही कारगर तरीका है जिससे आप किसी एक लोकेशन के ही रिजल्ट को एक्सेस कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आप रेस्ट्रॉन्ट नई दिल्ली सर्च कीजिये तो आपको कुछ ऐसे रिजल्ट मिलेंगे।

    4. कुछ ऑपरेटर्स का उपयोग करें (operators in google search in hindi)

    OR का उपयोग- अगर आप किन्ही दो चीज़ों के बीच में OR लगा देंगे तो यह एक कंबाइंड सर्च जैसा होगा जिसमे आपको दोनों के सबसे बेहतरीन रिजल्ट्स दिखाए जाएंगे।

    मान लीजिये आप लिखते हैं “मर्सेडीस की सस्ती कार” और  “बीमडब्लू की सस्ती कार” तो आपको दो अलगअलग बार सर्च करना होगा। अगर आप यहाँ लिखते बीमडब्लू OR  मर्सेडीस तो आपको कंबाइंड रिजल्ट्स मिलते।

    AND का उपयोग – इसके इस्तेमाल से सर्च की गयी दो अलग अलग चीज़ो को बराबर का प्रेफरेंस दिया जायेगा। उदहारण के लिए सस्ती नीली and  मारुती की गाडी। तो यह सस्ती नीली मारुती कार दिखायेगा।

    Asterisk(*) का उपयोग-  इसका मतलब अगर आप किसी के सारे पॉसिबल रिजल्ट चाहते हैं तो * का उपयोग से वो आप कर सकते हैं।

    उदहारण के लिए लिखिए A* TO REMEMBER इससे आपको TO REMEMBER के सारे संभव रिजल्ट मिल जायेंगे। आप नीचे इसका परिणाम देख सकते हैं।

    5. गूगल ट्रिक आर्डर ट्रैक के लिए (order tracking in google in hindi)

    अगर आप अपना आर्डर गूगल से डायरेक्ट ट्रैक करना चाहते हैं तो आप ये एक ट्रिक से कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी वेबसाइट में जाने की जरुरत नहीं बल्कि आप सीधे फ़ेडेक्स ये ट्रैकिंग आईडी गूगल में ही लिख दे जिससे आपको ट्रैकिंग की जानकारी मिल जाएगी।

    6. साइट से रिजल्ट (results in google in hindi)

    अगर आप किसी एक वेबसाइट के किसी टॉपिक को ढूंढना चाहते है तो आप उस विषय के साथ उस साइट का नाम भी लिख दे।

    इससे उस वेबसाइट से आपका टॉपिक सर्च कर गूगल द्वारा दिखा दिया जायेगा।

    7. एक जैसी साइट्स के लिए सर्च (similar sites result in hindi)

    अगर आप किसी एक वेबसाइट को जानते है और उसकी सिमिलर वेबसाइट से अपना रिजल्ट ढूंढना चाहते हैं इस के लिए ये ट्रिक आप की मदद कर सकती है।

    इसके लिए बस आपको RELATED शब्द का उपयोग करना है। उदाहरण के लिए आप कीवर्ड के साथ रिलेटेड शब्द और एक वेबसाइट लिख दिज्ये जिससे रिलेटेड में आपको रिजल्ट चाहिए। ये ट्रिक सिमिलर साइट खोजने के लिए बहुत ही कारगर है।

    8. किसी खास फाइल फॉर्मेट के लिए (specific file format in google in hindi)

    मान लीजिये आप किसी टॉपिक पर पीडीऍफ़ फाइल चाह रहे है। ऐसे में आप हर वेबसाइट में जाकर उसे ढूंढेंगे। लेकिन इससे आसान एक ट्रिक है जो आपका चुटकी में कर सकती है।

    मान लीजिये आप सोलर पैनल के आगे पीडीऍफ़ लिख देते हैं तो उससे सम्बंधित सभी पीडीऍफ़ फाइल सर्च रिजल्ट्स में दिखा दी जाएँगी।

    9. लिंक जानने के लिए (finding links in google)

    अगर आप ये जानना चाहते है की एक वेबसाइट का लिंक किस किस से है तो आप इस ट्रिक का प्रयोग कर सकते हैं। आप बस वेबसाइट से पहले लिंक शब्द को लिख दीजिये। इससे गूगल आपको उस वेबसाइट के जितने भी लिंक है वो आपको दिखा देगा।

    10. टाइटल में कोई वर्ड के लिए (find any word in title)

    अगर आप ये चाहते हैं की सर्च रिजल्ट में आपका लिखा गया शब्द जरूर हो और हर दिखाए गए रिजल्ट के टाइटल में हो तो ये ट्रिक आपके काम की है।

    मान लीजिए आप साइबर सिक्योरिटी के बारे में जानना चाहते हैं और दिखाया गए रिजल्ट में सबका टाइटल साइबर सिक्योरिटी हो तो आप गूगल में  “intitle: cyber security” लिख दीजिये जिससे आपके सभी रिजल्ट्स दिखाए जायेंगे जिनके टाइटल में साइबर सिक्योरिटी होगा।

    इस लेख से सम्बंधित आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं। 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *