Fri. Nov 22nd, 2024
    गूगल एडसेंस google adsense in hindi

    विषय-सूचि

    गूगल एडसेंस क्या है? (what is google adsense in hindi)

    गूगल एडसेंस गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जो किसी पब्लिशर के वेबसाइट या ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाता है। इन विज्ञापन के बदले पब्लिशर को पैसे मिलते हैं।

    ये विज्ञापन टेक्स्ट, पिक्चर, वीडियो या किसी आकर्षक स्लाइड शो के रूप में हो सकते हैं। गूगल एडसेंस के साथ, आप अपने साइट पर विज़िटर को प्रासंगिक और रोचक विज्ञापन दिखा सकते हैं और विज्ञापनों का रंगरूप कस्टमाइज़ करके उन्हें अपनी वेबसाइट के अनुरूप भी बना सकते हैं।

    गूगल एडसेंस कैसे काम करता है? (how does google adsense work in hindi)

    अगर आप अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन चलाना चाहते हैं तो आप कैसे एडवरटाइजर को ढूंढेंगे? मान लीजिये आप का ब्लॉग खाने के ऊपर आधारित है तो जाहिर है विज्ञापन भी खाने पर ही आधारित होंगे। ऐसे में आप किन किन कंपनियों से संपर्क साधोगे?

    इसी समस्या का समाधान गूगल एडवर्ड है। इसके जरिये बड़ी बड़ी कपनियां अपने विज्ञापन विश्व भर में करा सकती हैं। बस गूगल एडसेंस इसी का उपयोग करके आप के ब्लॉग या वेबसाइट पर विज्ञापन चलाता है।

    आप विज्ञापन की जगह और प्रकार खुद चुन सकते हो। अब आप सोच रहे होंगे ये हमे पेमेंट किस आधार पर करेगा? तो आप के इस सवाल का जवाब है

    • इम्प्रैशन
    • क्लिक्स

    इम्प्रैशन (impression) – इसका मतलब है, आपके वेबसाइट पर विज्ञापन कितनी बार देखा गया। सरल भाषा में समझने के लिए मान लीजिये आप की वेबसाइट पर विज्ञापन को 1000 बार देखा गया तो आप मान सकते है गूगल इसके लिए लगभग 1$ देता है।

    क्लिक्स (clicks) – इसका मतलब है, आपके वेबसाइट के विज्ञापन पर कितनी बार क्लिक किया गया। एक बात गंभीरता से जान ले आप अपने ही वेबसाइट के विज्ञापन पर क्लिक नहीं कर सकते। ये गूगल एडसेंस के नियम के खिलाफ है। इसके लिए आपका अकाउंट ससपेंड भी किया जा सकता है।

    गूगल एडसेंस की नियम एवं शर्तें? (google adsense terms and conditions in hindi)

    आवेदन करने से पहले आपको इसकी नियम और शर्तों को भी जान लेना चाहिए। आप की वेबसाइट पर कंटेंट ओरिजिनल होना बहुत आवश्यक है।

    जब आप गूगल ऐडसेंस के लिए आवेदन करते हैं तो उनकी टीम आपकी वेबसाइट की जांच करती है। इस जांच के लिए लगभग एक हफ्ता तक लग जाता है। अगर उनको लगता है आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन लगये जा सकते हैं तो वो आप का गूगल एडसेंस अकाउंट को मंजूर कर देते हैं।

    अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप:

    • यहाँ पर रजिस्टर कर सकते हैं।
    • रजिस्टर करने के बाद मांगी गयी जनकारी भर दें।
    • आपका 18 वर्ष की आयु से ज्यादा होने चाहिए।
    • नियम एवं शर्तों के डब्बे को टिक लगाकर अकाउंट बना ले।
    • अब आप अपना आवेदन कर सकते हैं।

    मंजूरी प्राप्त करें

    अगर आप गूगल एडसेन्स के लिए आवेदन दे चुके है तो अब आपको 2 अप्रूवल प्राप्त करने होते हैं। पहला अप्रूवल 2 दिन के भीतर और दूसरे को 2 हफ्ते तक का समय लग सकता है।

    पहला अप्रूवल मिल जाने के बाद ये जरुरी है की आप विज्ञापन की यूनिट बना कर अपने वेबसाइट में डालें।

    गूगल एडसेंस पिन क्या है? (google adsense pin in hindi)

    एडसेंस पिन एक 4 डिजिट का कोड होता है जिसे गूगल एडसेंस आपके पते पर डाक के द्वारा भेजता है। ये पिन आपके ऐडसेंस अकाउंट में $10 हो जाने पर भेजा जाता है।

    आपको पिन प्राप्त हो जाने पर आपको इसके द्वारा गूगल एडसेन्स में लॉग इन करना होता है।  ये असल में आपका पता सत्यापित करने के लिए भेजा जाता है।

    अगर आपको एक बार में ये पिन प्राप्त नहीं होता है तो आप दो बार और कोशिश कर सकते हैं। पिन कुल मिलकर तीन बार भेजा जाता है और अगर तीन बार में भी वो आपको प्राप्त नहीं हुआ तो गूगल एडसेन्स आपको आईडी कार्ड को अपलोड करने के लिए कहेगा और आईडी अपलोड करने के बाद आपका पता सत्यापित कर दिया जायेगा।

    गूगल एडसेंस से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? (how to link bank account to google adsense in hindi)

    बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

    • सबसे पहले ऊपर दायीं और बने सेटिंग के बटन को दबाये।
    • इसके बाद पेमेंट पर क्लिक करें।
    • यहाँ आप खाता जोड़ सकते हैं।
    • सबसे पहले अपना नाम लिखे (जो बैंक में रेजिस्टर्ड हो)।
    • फिर बैंक का नाम और IFSC कोड डाल लें।
    • अपने बैंक का SWIFT-BIC डालें।
    • अपना अकाउंट नंबर डाल ले।
    • अगर आप चाहते हैं सारी कमाई इसी कहते में मिले तो इसे प्राइमरी बैंक चुन कर सेव कर ले।

    गूगल एडसेंस से पैसे कैसे निकालें? (how to withdraw money from google adsense in hindi)

    गूगल एडसेंस से पैसे निकलने के लिए आपको आपके एडसेंस अकाउंट में काम से काम $100 बैलेंस होना चाहिए तभी आप पैसे निकाल पाएंगे।

    अगर $100 हैं तो आप इसे वायर ट्रांसफर के जरिये सीधे रेजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं। ध्यान रहे डॉलर पहले रूपए में बदले जाएंगे फिर आपके खाते में जमा होंगे।

    हर महीने की दूसरी तारिख तक अगर आपका बैलेंस 100$ है तो आपकी राशि 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है जो की दो दिन से लेकर एक हफ्ते में आपके अकाउंट में आ जाती है।

    गूगल एडसेंस के फायदे (benefits of google adsense in hindi)

    • गूगल एडसेंस ब्लोगेर्स को उनकी ब्लॉग पर विज्ञापन देकर पैसे कमाने का मौका देता है।
    • गूगल एडसेंस के जरिये आप यूट्यूब से भी पैसे कमा सकते हैं।
    • ये आप के वेबसाइट पर चल रहे विज्ञापन पर क्लिक बढ़ाने में भी सहायता करता है। दरअसल ये विजिटर की ब्राउज़िंग हिस्ट्री को मध्यनज़र रखते हुए ही विज्ञापन चलाता है। इससे क्लिक करने की संभावना बढ़ जाती है।
    • गूगल एडसेंस अपनी सुविधा फ्री में प्रदान करता है। इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च नहीं करेने पड़ेंगे।
    • आप अपनी कई वेबसाइट को एक ही गूगल एडसेन्स अकाउंट से जोड़ सकते हैं।
    • गूगल आप के वेबसाइट के लिए एडवरटाइजर को खुद ढूंढता है, जो की यह एडवर्ड की सहायत से करता है।
    • आप विज्ञापन को अपनी वेबसाइट में कस्टमाइज़ कर अपने वेबसाइट के अनुरूप कर सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *