Sun. Jan 19th, 2025
    गूगल एंड्राइड ओरियो

    गूगल ने कल अपने ब्लॉग के जरिये अगले एंड्राइड संस्करण यानी एंड्राइड 8.1 के साथ-साथ एंड्राइड ओरिओ लांच करने की घोषणा की है, जिसके जरिये कम रेंज वाले फोन में भी एंड्राइड का आनंद उठाया जा सकेगा। गूगल के अनुसार इस समय करीबन 2 अरब लोग एंड्राइड का इस्तेमाल कर रहे हैं, और एंड्राइड ओरिओ की मदद से अगले 1 अरब लोग भी एंड्राइड से जुड़ जाएंगे।

    एंड्राइड ओरिओ गो एडिशन आज यानी 6 दिसंबर को लांच किया जाएगा। गूगल का कहना है कि मुख्य रूप से यह संस्करण उन फ़ोन के लिए है, जिनकी मेमोरी 512 एमबी से लेकर 1 जीबी तक है। एंड्राइड ओरियो के तीन मुख्य अंग हैं :

    • ऑपरेटिंग सिस्टम: छोटे फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बजाय एंड्राइड ओरियो में ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा सुविधा एवं डेटा प्रबंधन तथा मेमोरी सुविधा दी जायेगी।
    • गूगल एप्स: गूगल एप्स के जरिये गोगले चाहता है कि जो लोग पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे विभिन्न गूगल ऐप जैसे गूगल फोटो, गूगल ड्राइव आदि का इस्तेमाल कर सकें। हालाँकि यह गूगल ऐप साधारण एंड्राइड गूगल ऐप के मुकाबले छोटे और कम मेमोरी वाले होंगे।
    • गूगल प्ले स्टोर: गूगल प्ले स्टोर के जरिये गूगल सभी ग्राहकों को किसी भी ऐप को डाउनलोड करने का विकल्प देना चाहता है। इसकी एक और विशेषता यह है कि स्टोर आपको सुझाव भी देगा कि कौनसा ऐप आपके फ़ोन के लिए सही है।

    गूगल ओरियो

    गूगल का दावा है कि एंड्राइड ओरियो पर चलने वाले मोबाइल ऐप की स्पीड सामान्य एप से 15 फीसदी ज्यादा होगी। कंपनी का मानना है कि कम रेंज वाले फोन में अकसर लोगों को शिकायत रहती है कि इसमें मेमोरी काफी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे फोन में अधिकतम मेमोरी 1 या 2 जीबी होती है। इसमें से आधी से ज्यादा मेमोरी पहले से ही डाउनलोड हुए ऐप घेर लेते हैं। ऐसे में नए ऐप के लिए मेमोरी नहीं बचती है।

    गूगल का मानना है कि नए एंड्राइड ओरियो की वजह से पहले से डाउनलोड हुए ऐप को छोटा करके पेश किया है, जिससे अन्य ऐप के लिए पर्याप्त मेमोरी बच सके। कंपनी का दावा है कि इस नए एंड्राइड संस्करण की मदद से छोटे फोन में भी ग्राहकों को वही आनंद मिलेगा, जो अन्य स्मार्टफोन में मिलता है।

    गूगल एंड्राइड ओरियो के अन्य फीचर:

    • पहले से मौजूद गूगल डेटा सेवर
    • काफी सुरक्षित ऐप, गूगल प्ले प्रोटेक्ट पहले से डाउनलोड
    • बैकग्राउंड में लगातार आपके ऐप स्कैन किये जायेंगे, जिससे फोन की स्पीड तेज हो सके
    • गूगल गो, यूट्यूब गो, जीमेल गो, गूगल सहायक जैसे बेहतर ऐप
    • गूगल सहायक की मदद से मेसैज भेजना, कॉल करना आदि
    • ‘फाइल्स गो’ में मेमोरी स्टोर करना

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।