गृह मंत्रालय ने आज सभी राज्यों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब से प्रधान मंत्री की स्वागत की लिए गुलदस्ते की बजाय एक फूल या फिर किताब देनी होगी। मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक लेटर लिखते हुए कहा है कि, ‘किसी भी राज्य के दौरे पर प्रधानमंत्री के स्वागत में फूलों का गुलदस्ता भेंट में न दिया जाए। इससे अच्छा है कि उन्हें सिर्फ एक फूल ही दे दिया जाए।’
जाहिर है कुछ दिन पहले मोदी ने कहा था कि उनके स्वागत में बुके की बजाय बुक दें तो ज्यादा अच्छा होगा। मोदी ने कहा कि पढ़ने से अच्छा कोई और काम नहीं होता।
No bouquet may be presented to the PM during his tours within India: MHA to all states
— ANI (@ANI) July 17, 2017
At best will be a flower among with a khadi handkerchief or a book may be presented to welcome the dignitary: MHA to all states
— ANI (@ANI) July 17, 2017