Sun. Jan 19th, 2025
    गुलदस्ते से मोदी का स्वागत

    गृह मंत्रालय ने आज सभी राज्यों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब से प्रधान मंत्री की स्वागत की लिए गुलदस्ते की बजाय एक फूल या फिर किताब देनी होगी। मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक लेटर लिखते हुए कहा है कि, ‘किसी भी राज्य के दौरे पर प्रधानमंत्री के स्वागत में फूलों का गुलदस्ता भेंट में न दिया जाए। इससे अच्छा है कि उन्हें सिर्फ एक फूल ही दे दिया जाए।’

    जाहिर है कुछ दिन पहले मोदी ने कहा था कि उनके स्वागत में बुके की बजाय बुक दें तो ज्यादा अच्छा होगा। मोदी ने कहा कि पढ़ने से अच्छा कोई और काम नहीं होता।

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।