Sat. Jan 11th, 2025
    पुलिस

    गुरुग्राम, 14 जून (आईएएनएस)| यहां एक अवैध शराब के कारोबारी के साथियों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) तथा एक कांस्टेबल घायल हो गए हैं। प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

    डीएलएफ फेस 3 पुलिस स्टेशन की टीम ने गुरुवार रात शराब व्यापारी के अड्डे पर छापा मार दिया।

    व्यापारी के साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने एसएचओ राम कुमार के सिर पर बीयर की बोतल दे मारी, जबकि सिपाही की पिटाई कर दी।

    गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने बताया, “हमने शहर के अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान छेड़ा है। डीएलएफ फेस 3 के एसएचओ और उनकी टीम रात को दौरे पर थी, तभी उन्होंने व्यापारी को देखा और उन्होंने उसके अड्डे पर दबिश दी, जिसके बाद उन पर हमला हुआ।”

    अधिकारी ने आगे बताया, “हमलावर फरार हैं, उन्हें पकड़ने का प्रयास जारी है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *