भोपाल, 5 जून (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के बाद गुमान सिंह डामोर द्वारा विधानसभा की सदस्यता से दिए गए इस्तीफे को विधानसभाध्यक्ष नारायण प्रसाद प्रजापति ने मंजूर कर लिया है।
विधानसभा के अवर सचिव मुकेश मिश्रा ने बुधवार को आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि 15वीं विधानसभा में झाबुआ से निर्वाचित भाजपा विधायक गुमान सिह डामोर ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिसे विधानसभाध्यक्ष प्रजापति ने मंजूर कर लिया है।
ज्ञात हो कि डामोर हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए हैं।
राज्य की 230 विधानसभा सीटों वाले सदन में भाजपा के सदस्यों की संख्या घटकर अब 108 रह गई है। वहीं कांग्रेस के पास 114 सदस्य हैं। राज्य की कांग्रेस सरकार निर्दलीय, सपा व बसपा के विधायकों के समर्थन से चल रही है।