Wed. Jan 8th, 2025
    gujarat lion

    अहमदाबाद, 8 मई (आईएएनएस)| गुजरात के सक्करबाग (जूनागढ़) चिड़ियाघर से आठ एशियाई शेरों को पशुओं की अदला-बदली कार्यक्रम के तहत जल्द ही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चिड़ियाघर में भेजा जाएगा।

    जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) दुष्यंत वासवदा ने बताया, “गुजरात के चिड़ियाघर से दो शेरों और छह शेरनियों को उत्तर प्रदेश के चिड़ियाघर भेजेगा और हम उन्हें भेजने के लिए तैयार हैं।”

    फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है कि इस कार्यक्रम के तहत गोरखपुर से गुजरात किन जानवरों को भेजा जाएगा।

    उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर के अधिकारियों द्वारा शेर-शेरनियों को किस दिन और कैसे भेजा जाएगा, इसका फैसला करना अभी बाकी है।

    चिड़ियाघरों के लिए इस तरह के आपसी आदान-प्रदान का विचार पिछले साल दिसंबर में आयोजित भारतीय चिड़ियाघर के वार्षिक सम्मेलन में जाहिर किया गया था। यह मैसूर में सेंट्रल जू द्वारा आयोजित किया गया था, जहां देशभर के विभिन्न चिड़ियाघरों के 25 निदेशकों ने चमराजेंद्र प्राणी उद्यान का दौरा किया था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *