गुजरात विधानसभा चुनाव अब अपने चरम सीमा पर पहुँच गया है। इस चुनाव में सबसे बड़ी टक्कर है बीजेपी और कांग्रेस की। जहां एक तरफ इस चुनाव को हर बार की तरह इस बार भी जीतकर, बीजेपी सत्ता में वापस आना चाहती है तो वहीं कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव से अपनी डूबती हुई नाव को बचाने की उमींद लगाए बैठी है।
चुनाव में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, पिछड़ों और अति पिछड़ों को अपने पक्ष में करके दोनों ही पार्टियां सत्ता में आने का सपना देख रहीं है। बीजेपी के लिए यह चुनाव तो मानों नाक का सवाल बन गयी है। पार्टी के बड़े बड़े नेता अपना सारा काम धाम छोड़कर गुजरात पर ध्यान दे रहे है। यहां तक की पीएम मोदी भी प्रथम तहजीह चुनाव को दे रहे है।
हैदराबाद में इवांका से मिलने के बाद मोदी बिना एक दिन आराम लिए आज गुजरात में चुनावी हुंकार भरने को तैयार है। माना जा रहा है कि वो राहुल गांधी के सभी आरोपों का, विशेषकर अमित शाह के बेटे के मामले में किए आघातों का जवाब कांग्रेस को देंगे। गौरतलब है कि राहुल ने मोदी को निशाना बनाते हुए अमित शाह के बेटे पर हमला किया था।
अपने ट्वीट में राहुल ने मोदी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था कि ”चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना। डरे-डरे से साहेब नजर आते हैं। शाह-जादा और राफेल के सवालों पर जाने क्यों इनके होंठ सिल जाते हैं।”
चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना
डरे-डरे से साहेब नज़र आते हैं
शाह-जादा, राफेल के सवालों पर
जाने क्यूँ इनके होंठ सिल जाते हैं— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 27, 2017
उनके इस बयान के बाद एक बार फिर अमित शाह के बेटे का मामला ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है। आज का महायुद्ध मोदी राजकोट के मोरबी, सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताना और दक्षिणी गुजरात के नवसारी से लड़ेंगे। मोदी के हर वार के प्रतिउत्तर में राहुल भी जवाबी हमला करेंगे। बता दे कि मोदी को काउंटर करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज खुद गुजरात के रण में हैं।
राहुल के मिजाज से लगता है कि आज वो मोदी पर किसी भी तरह की दया नहीं करने वाले अपने आगमन से पूर्व ही राहुल मोदी पर आक्रमक नजर आ रहे है अभी ठीक कुछ देर पहले ही राहुल ने मोदी को लेकर ट्वीट किया है कि ”22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल, :2012 में वादा किया कि 5 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्री जी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?”
22 सालों का हिसाब,
गुजरात मांगे जवाब।गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल:
2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे।
5 साल में बनाए 4.72 लाख घर।प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2017
वहीं मोदी भी गुजरात यात्रा को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है, उन्होने अपने ट्वीटर पर थोड़ी देर पहले ही लिखा है कि ”आज मोरबी, प्राची, पलिताणा और नवसारी में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित किया जाएगा।”
Will be addressing public meetings in Morbi, Prachi, Palitana and Navsari today. @BJP4Gujarat
— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2017
रैली से पहले ही दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है। दोनों तरफ से आरोपों की बारिश हो रहीं है। राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि ”मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूँ कि गुजरात में आकर गुजरात के विकास का मजाक उड़ाने से अच्छा होता कि आप बस अपने मतक्षेत्र अमेठी में ही विकास और रोजगार पर ध्यान दे देते तो अमेठी के 13000 से ज्यादा लोगों को गुजरात मे रोजगार के लिए नहीं आना पड़ता।”
मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूँ कि गुजरात में आकर गुजरात के विकास का मजाक उड़ाने से अच्छा होता कि आप बस अपने मतक्षेत्र अमेठी में ही विकास और रोजगार पर ध्यान दे देते तो अमेठी के 13000 से ज्यादा लोगों को गुजरात मे रोजगार के लिए नहीं आना पड़ता। pic.twitter.com/yqtc9npoF8
— Amit Shah (@AmitShah) November 28, 2017
लड़ाई की शुरुआत से पहले सोमनाथ मंदिर में मत्था टेक कर राहुल भगवान का आशीर्वाद लेंगे। आज से राहुल की दो दिन की चुनावी अग्निपरीक्षा शुरू हो जाएगी। मोदी पर वार करने के लिए वो गीर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिले का सहारा लेंगे।
दोनों ही पार्टियों के लिए आज का दिन एक सुनहरे अवसर के रूप में देखा जा रहा है लिहाजा कोई भी पार्टी आज अपने बयानों और भाषणों में विपक्षी पार्टी पर नरमी बरतने के मूड में नहीं है।