Thu. Jan 23rd, 2025
    गुजरात विधानसभा चुनाव

    शराब जो रंग सज़ादे,
    शराब जो शाम बना दे,
    शराब जो अच्छे अच्छों को झूमादे,
    लेकिन क्या अपने कभी सुना है कि शराब जो चुनाव जीता दे।

    आपको बता दें धनबल और बाहुबल से भी बड़ा इस चुनाव में मदिरा का बल और बल भी ऐसा जो हर किसी को निर्बल कर दें।

    दरअसल, राजस्थान के अलवर जिले के रास्ते हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब का ट्रक पकड़ा गया है, जिसमें करीबन 25 लाख रुपये की अवैध शराब भरी हुई थी। आपको बता दें ट्रक में आलुओं की बोरियों ने नीचे छिपा के लाखों की शराब को गुजरात ले जाया जा रहा था और इस बात कि किसी को भनक तक नहीं लगी, यह शराब गुजरात चुनाव में इस्तेमाल के लिए ले जाई जा रही थी।

    वहां के पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि एक सूचना पर ट्रक को रुकवाया तो मौके पर तलाशी के दौरान अवैध शराब पकड़ी गई जिसका कोई रिकॉर्ड उनके पास मौजूद नहीं था, मौके पर वाहक बलवीर सिंह और साथी लखविंदर सिंह को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें बस यह भरी हुई गाड़ी मिली थीं, जो उन्हें सिर्फ गुजरात बॉर्डर पर किसी दूसरे ड्राइवर को सौंपनी थी जो आगे वहां पहुँचता है, और उनको यह जानकारी भी नहीं होती है कि गाड़ी में क्या माल भरा हुआ है।

    आपको बता दें अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि कौनसे दल या व्यक्ति विशेष का इससे संबंध इससे जुड़ा हुआ है।