Mon. Dec 23rd, 2024
    प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    एक ही पटरी पर दो ट्रेनों के आ जाने से मामला जितना गंभीर हो जाता है, गुजरात विधानसभा चुनाव में सूरत की एक ही सीट से कांग्रेस के दो उम्मीदवारों के आ जाने से माहौल उतना ही गंभीर हो गया है। दोनों के नामांकन के बाद से कांग्रेस के लिए मुसीबते बढ़ गयी है।

    सूरत के कामरेज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक जरीवाला और निलेश कुंभानी के एक साथ नामांकन के बाद यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है। बात इसलिए भी गंभीर है क्यूंकि दोनों का दावा है कि यहां से से टिकट खुद पार्टी ने दिया है। पार्टी नेताओं के अनुसार यह हालात कामरेज सीट से उम्मीदवार बदलने के कारण हुई है।

    यहां से पहले कुंभानी को कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन फिर 24 घंटे के अंदर फैसला बदल दिया था। फ़िलहाल दोनों की उम्मीदवारी को स्वीकार कर लिया गया है, क्यूंकि दोनों के पास पार्टी की तरफ से जारी घोषणा पत्र था।

    कामरेज के निर्वाचन अधिकारी के जी वाघेला ने कहा, ‘चूंकि जरीवाला और कुंभानी दोनों के पास कांग्रेस की तरफ से जारी वैध आधिकारिक पत्र थे, इसलिए हमने उनकी उम्मीदवारी स्वीकार कर ली. पार्टी की तरफ से एक ही उम्मीदवार चुनाव लड़ सकता है, इसलिए दूसरे को हटा दिया जाएगा. यह निर्णय बुधवार को स्क्रीनिंग के दौरान किया जाएगा।’

    अब देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस पार्टी इस सीट से किसको टिकट देगी और किसको हटा देगी।