Mon. Dec 23rd, 2024
गुजरात के भुज पहुंचे मोदी

पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव में मोदी और बीजेपी पार्टी पर जमकर हमले कर रहे है लेकिन अब शायद राहुल को भी जवाबी हमलों के लिए तैयार हो जाना चाहिए क्यूंकि मोदी आज से चुनाव प्रचार प्रसार के लिए गुजरात पहुँच चुके है। इस चुनाव में ईंट का जवाब पत्थर से ही दिया जाएगा यह मोदी ने आते ही कांग्रेस को बता दिया है।

अभी थोड़ी देर पहले गुजरात के भुज में पहुँचते ही मोदी ने कांग्रेस पर जवाबी हमले करके यह बात स्पष्ट कर दिया है कि अपने शब्दों में वो कांग्रेस को किसी भी प्रकार की रियायत देने के मूड में नहीं है। भुज में पहुंचकर मोदी ने सबसे पहले आशापुरा देवी के दर्शन किया और वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात की। उसके बाद बिना कोई देर किए मोदी चुनावी अखाड़े में उतर गए।

मोदी यह जानते है कि देश का युवा सोशल मीडिया पर सक्रिय है और इसलिए चुनाव के हर लम्हे को वो सोशल मीडिया से जोड़ना नहीं भूलते। लोगों से मुलाकात के तुरंत बाद ही मोदी ने लोगों से मुलाकात कि तस्वीर ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा कि ”लोगों के साथ बातचीत करना मुझे अद्वितीय खुशी देता है मेरे जीवन का हर पल भारत के कल्याण और 125 करोड़ भारतीयों के लिए समर्पित है।”

वैसे यहां पहुँचने का फैसला उनका सुनियोजित था। अपने एक ट्वीट में मोदी ने पहले ही कहा थी कि गुजरात पहुंच कर वो सबसे पहले आशापुरा मंदिर के दर्शन करेंगे।

मोदी नें कांग्रेस के सभी आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि मुझ पर और मेरी पार्टी पर कीचड़ उछालकर कांग्रेस ने अपना काम कर दिया है, अब उनके द्वारा उछाले गए कीचड़ के कारण गुजरात में बीजेपी का कमल खिलना और आसान हो गया है।

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा कि “गुजरात के कोने-कोने में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए वो निकले है। उन्होनें कहा कि ”कांग्रेस वालों गुजरात तुम्हे कभी माफ नहीं करेगा। सरदार पटेल के जमाने में तुमने गुजरात को पीछे धकेला है।”

उन्होनें अपने ट्वीट में कहा कि उनकी पहली रैली भुज में होगी और वो अपनी रैली कि शुरुआत सोमवार से करेंगे उन्होनें यह भी कहा कि यह जिला उनके दिल के बहुत करीब है तथा यहां आए 2001 के भूकंप के बाद दुनिया ने देखा है कि कैसे भुज में रिकॉर्ड विकास हुआ, जिसने समाज के सभी वर्गों को फायदा पहुंचाया है।