Wed. Jan 22nd, 2025
    नरेंद्र मोदी

    बीजेपी ने गुजरात चुनाव में कैंडिडेट्स की छटी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 34 लोगों के नाम है। इस लिस्ट में गौर करने वाली बात यह है कि इसमें पूर्व सीएम आनंदी बेन पटेल और मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर होम गोर्धन जदाफिया का नाम नहीं है। घाटलोडिया से भूपेंद्र पटेल और नारणपुरा से कौशिक पटेल को टिकट दिया गया है।

    आनंदीबेन ने पिछले महीने पार्टी प्रमुख को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी और घाटलोडिया कि सीट पर योग्य उम्मीदवार को टिकट देने का निवेदन किया था।

    टिकट मिलने वाले उम्मीदवारयहां से लड़ेंगे चुनाव
    1.लालजीभाई प्रजापतिपालनपुर
    2.शशिकांत पांड्याडीसा
    3.लाविंगजी ठाकोरराधनपुर
    4.जयनारायण व्याससिद्धीपुर
    5.ऋषिकेश पटेलविसनगर
    6.सोमाभाई पटेलखेचराजी
    7.अदेसिंह मानसिंह चौहानबायड
    8.शंभूजी चेलाजी ठाकोरगांधीनगर साउथ
    9.अशोक पटेलगांधीनगर नॉर्थ
    10.अतुलभाई पटेलकलोल
    11.श्रीमती तेजश्रीबेन पटेलवीरमगाम
    12.कनुभाई करमशी भाई मकवाणासाणंद
    13.भूपेंद्र पटेलघाटलोडिया
    14.किशोर चौहानवेजलपुर
    15.राकेश शाहएलिसब्रिज
    16.कौशिक पटेलनारणपुरा
    17.जगरूपसिंह राजपूतबापूनगर
    18.एचएस पटेलअमराइवाडी
    19.सुरेश पटेलमणिनगर
    20.जीतूभाई वाघेलादाणीलीमडा
    21.अरविंद पटेलसाबरमती
    22.प्रदीप परमार (एससी)असरवा
    23.रमनाभाई भीखाभाई सोलंकीबीरसद
    24.योगेश पटेलबापजी
    25.सीडी पटेलपेटलाद
    26.भारतसिंह रायसिंह परमारमहुधा
    27.कनुभाई भूलाभाई डाभीकापडवंज
    28.जुवानसिंह लालसिंह चौहानलुणावडा
    29.शैलेष सुमनभाई भाबोरलिमखेडा
    30.मधुभाई श्रीवास्तववाघोडिया
    31.जशुभाई राठवाछोटा उदेपुर
    32.सीमाबेन मोहिलेअकोटा
    33.जीतूभाई सुखाडियासयाजीगंज
    34.रजनीभाई सोमाभाई पटेलबेचराजी

    विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की बीजेपी की छठी सूचि