Fri. Jan 17th, 2025

    गुजरात के मोटेरा में स्थित नवनिर्मित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में अगले साल होने वाले एशिया एकादश और विश्व एकादश प्रदर्शनी मैच का आयोजन हो सकता है। विश्व की सबसे बड़ी इस स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया है, जिसकी दर्शक क्षमता 1, 10, 000 के करीब है।

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम के अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है और बीसीसीआई इसकी शानदार उद्घाटन की योजना बना रहा है।

    आईसीसी अगर बीसीसीआई के अनुरोध को मान लेता है तो अगले साल मार्च में एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच यहां एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन हो सकता है।

    एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच मैच आयोजित करने का विचार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) का है, जो इसे अपने पहले प्रधानमंत्री शेख मुजीब उर रहमान के जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित करना चाहता है।

    मोटेरा स्थित इस स्टेडियम में 2014 में भारत और श्रीलंका के बीच के बीच अंतिम वनडे मैच खेला गया था।

    इस समय आस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 90,000 के करीब है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *