Thu. Jan 23rd, 2025
    परीक्षा

    अहमदाबाद, 25 मई (आईएएनएस)| गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसएचएसईबी) ने शनिवार को यहां कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए।

    सामान्य स्ट्रीम (विज्ञान) में लगभग 3,55,560 विद्यार्थियों में से 73 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

    आर्ट्स और कॉमर्स के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 4.3 फीसदी अधिक रहा है। इसमें 2,60,500 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से 73.27 फीसदी उत्तीर्ण हुए।

    अंग्रेजी माध्यम के छात्रों ने अपने गुजराती समकक्षों की तुलना में 83.96 फीसदी अंकों के साथ बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं आर्ट्स और कॉमर्स बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थियों ने 72.43 फीसदी अंक हासिल किए।

    एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए 79.27 फीसदी अंक प्राप्त किए। वहीं लड़कों को 67.94 फीसदी अंक मिले।

    विस्तृत परिणाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *