Mon. Dec 23rd, 2024
    मुस्लिम भाजपा

    बीजेपी गुजरात चुनाव में अपनी हर कोशिश को अंजाम देने का प्रयत्न कर रही है। पार्टी जनता और मुस्लिम धर्म के लोगो को लुभाने के लिए धर्मगुरुओ का सहारा ले रही है। बीजेपी ने इस मुहीम के लिए शिया और सूफी धर्मगुरुओ को मना लिया है, जो कि चुनाव प्रचार के लिए हर राज्य से बुलाये जायेंगे। इन प्रतिनिधियों का काम मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करना होगा। इनका मकसद केवल बीजेपी के विकास निति को जनता के समक्ष पेश करना होगा।

    बीजेपी की तरफ से आये ये उपदेशक गुजरात के 30 से 40 सीटों पर प्रचार प्रसार करेंगे। जहां मुस्लिम वोटरों की संख्या ज्यादा और निर्णायक है। इस समय शिया और सूफी वोटरों का झुकाव बीजेपी की तरफ है और बीजेपी इस झुकाव को बरकरार रखना चाहती है। क्योकि उत्तरप्रदेश के चुनाव में मुसलमानो ने भी मोदी की पार्टी को वोट दिए थे जो उनकी जीत का कारण बना था।

    वही बीजेपी के अल्पसंखयक सेल के अध्यक्ष सूफी महबूब अली चिश्ती ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि पार्टी ने किसी शिया उपदेशक या सूफी को प्रचार प्रसार के लिए नहीं बुलाया है। अगर इसके बावजूद कोई नेता या उपदेशक आता है तो वह स्वतंत्र है।

    बीजेपी उन तमाम इलाको में पब्लिक मीटिंग करेगी जो मुस्लिम बाहुल्य है, और जगह-जगह छोटी-छोटी रैलियों का आयोजन भी करेगी। बीजेपी के अल्पसंख्यक सेल के सूत्रों ने बताया है कि 182 सीटों पर बीजेपी अपनी रैलिया आयोजित करेगी।

    सूफी महबूब ने यह बताया की उनके पास कुछ मुस्लिम महिलाओ के आकड़े है जो तीन तलाक के समर्थन में है, जिनकी संख्या 36000 है। महबूब ने मुस्लिम महिलाओ के साथ कॉन्फ्रेंस करने की भी बात कही।

    गुजरात में चुनाव के तारीख को देखते हुए बीजेपी की रणनीति तेज हो गई है।