Sun. Jan 12th, 2025

    बीजेपी एक बार फिर गुजरात फतह कर चुकी है। अब बारी है सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह की। गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी सीट हारने के बाद एक समय ऐसा भी आया था जब विजय रुपाणी के नाम पर ही सवाल खड़े होने लगे थे। यह भी माना जाने लगा था कि अब सीएम की कुर्सी विजय के हाथों से निकल चुकी है लेकिन तमाम अटकलों और शंकाओं को खत्म करते हुए बीजेपी ने आख़िरकार विजय रुपाणी को ही इस पद के लायक समझते हुए उनके नाम पर मुहर लगा दी है।

    आज रुपाणी दूसरी बार इस पद के लिए शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां कर ली गयी है। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, एनडीए शासित 18 राज्यों के सीएम समेत कई बड़े नामी लोग भी शामिल होंगे। इस लिहाज से सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए है। आज रूपाणी के साथ डिप्टी सीएम के लिए नितिन पटेल भी शपथ ग्रहण करेंगे।

    कैबिनेट में होंगे नए लोग

    रुपाणी के कैबिनेट लिस्ट में करीब 20 नए चेहरों को जगह मिली है। कैबिनेट मंत्री के तौर पर सौरभ पटेल, गनपत वसावा, जयेश रादडिया, दिलीप ठाकोर और ईश्वर भाई परमार भुपेन्द्रसिंह चुडासमा, आरसी फालदू, कौशिक पटेल को चुना गया है जबकि राज्यमंत्री के तौर पर पत्रकार रमनलाल नानुुभाई, परषोत्तम सोलंकी, ईश्वर सिंह पटेल, अहिरभाई, किशोर कनानी, बचू भाई खाबड और देवा विधावरी, प्रदीप सिंह जडेजा, जयद्रथ सिंह परमार का नाम चुना गया है।