Mon. Dec 23rd, 2024
    बीजेपी

    गुजरात में विधान सभा चुनाव अपने रोमांच पर है। हर पार्टी अपने कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। चुनावी नारों से लेकर चुनावी वादों तक, हर बात में कोई न कोई राजनीति छुपी हुई है। नेताओं के कहें हर एक बात के हजार-हजार मतलब निकालने जा रहें हैं। इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण अगर कुछ है तो वो है उम्मीदवारों के नाम।

    ऐसा माना जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम ही इस चुनाव की दशा और दिशा तय करने में काफी हद तक सहायक होंगे। शायद यहीं कारण है कि अभी तक न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम मीडिया में उजागर किए है। हर पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम सही वक्त आने पर नाप-तौल कर उजागर करना चाहती है।

    जहां एक तरफ कांग्रेस ने यह साफ़ कह दिया है कि बीजेपी के बाद ही उनकी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी, वहीं बीजेपी ने भी वक्त का सही इस्तेमाल करके अपने पत्ते 15 तारीख को खोलने का निर्णय लिया है। जी हां बीजेपी ने कहा है कि वो अपनी पार्टी से उम्मीदवारों के नाम 15 नवंबर को उजागर करेगी।

    यह फैसला अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया। बैठक में अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी शामिल थे।

    पार्टी अपने उम्मीदवार जातिगत समीकरणों, पाटीदारों, ओबीसी और दलितों को ध्यान में रख कर उतारेगी। इस चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस बराबर का टक्कर दे रही है। अशोक गहलोत ने आज ये दावा किया है कि पाटीदार समाज इस चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी।