गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले सभी वर्गों की तैयारी चरम पर है। यह कयास लगाए जा रहे थे कि पाटीदार वर्ग और उनके नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस के साथ जा सकते हैं। इसी सन्दर्भ में आज गुजरात कांग्रेस के नेता सिद्धार्थ पटेल ने कहा है कि उनकी पार्टी पाटीदारों की सभी मांगे पूरी करने को तैयार है।
पाटीदार वर्ग की यह मांग है कि उन्हें ओबीसी वर्ग में शामिल करके आरक्षण दिया जाए। हार्दिक पटेल के मुताबिक यदि कांग्रेस उनकी इस मांग को पूरी करती है तो वे पूरी तरह से कांग्रेस का समर्थन करेंगे।
सम्बंधित खबर – कांग्रेस पाटीदार को ओबीसी वर्ग आरक्षण में जोड़े : हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल की मुख्य मांग हैं कि पाटीदारों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा संस्थानों में आरक्षण मिले। इसके अलावा पटेल चाहते हैं कि गुजरात के जिन इलाकों में उनके वर्ग के भारी मात्रा में लोग हैं, वहां पटेल वर्ग के लोगों को चुनावी सीट मिले।
पटेल के मुताबिक अभी तक गुजरात कांग्रेस में पाटीदारों की हिस्सेदारी काफी कम है। उनके मुताबिक यदि कांग्रेस उनका साथ चाहती है तो उन्हें पार्टी में पटेल कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ानी होगी।
गुजरात कांग्रेस ने इस मामले में हार्दिक पटेल से मुलाकात करके उनकी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक गहलोत ने हार्दिक पटेल से मुलाक़ात का जिक्र ट्विटर पर भी किया।
#AlpeshThakore, #HardikPatel, #JigneshMevani तीनों मुझसे मिलते रहे हैं और आगे भी मिलते रहेंगे।
IB को इनके पीछे क्यों लगा रखा है govt ये बताए— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 23, 2017
पटेल के अलावा अन्य युवा नेताओं जैसे अल्पेश ठाकुर, जिग्नेश मेवानी ने भी अशोक गेहलोत से मुलाक़ात की थी। कांग्रेस लगातार विभिन्न वर्गों के साथ हाथ मिलकर भाजपा के खिलाफ अपने आप को तैयार कर रही है।
लेकिन, कांग्रेस की इन कोशिशों पर पानी फिरता दिख रहा है। हाल ही में कई मीडिया चैनलों द्वारा किये गए सर्वेक्षण में भाजपा की जीत साफ़ दिख रही है।
लोगों का कहना है कि जातिवाद (कांग्रेस) और विकास (बीजेपी) के बीच गुजरात के लोग विकास को चुनेगें। भाजपाई नेताओं का कहना है कि गुजरात के लोगों को नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। मोदी के गुजरात कार्यकाल ने ही उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाया था।