Wed. Jan 22nd, 2025
    giriraj singh

    पटना, 23 मई (आईएएनएस)| बिहार के लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वंशवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद और छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले को देश ने सिरे से नकार दिया।

    उन्होंने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रवाद और गैर-राष्ट्रवाद, विकास और गैर-विकास, धर्मनिरपेक्ष और छद्म धर्मनिरपेक्ष के बीच था।

    बेगूसराय सीट से रुझानों में 90 हजार वोटों से निर्णायक बढ़त बना चुके गिरिराज सिंह ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से जातिवाद, वंशवाद और क्षेत्रवाद को समाप्त कर दिया है।

    उन्होंने कहा, “बेगूसराय का यह परिणाम ऊपर महादेव, नीचे मोदी और बेगूसराय की जनता की जीत है।”

    भाजपा के फायरब्रांड नेता के रूप में पहचान बनाने वाले सिंह ने कहा कि यह वोटों की लहर नहीं है। यह जनता की आंखों में विपक्ष के लिए नफरत और मोदी जी के लिए प्रेम की लहर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गरीब सामने था, वोटबैंक नहीं, जिसे लोगों ने पसंद किया।

    बेगूसराय से वामपंथी दलों के साझा उम्मीदवार कन्हैया कुमार के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में सत्ता संभालने के बाद कुछ लोगों को ऐसा लगा कि वे देश की दिशा बदल सकते हैं परंतु देश ही नहीं बेगूसराय की जनता ने भी उन्हें पूरी तरह से नकार दिया।

    महागठबंधन को सलाह देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझमें इतनी क्षमता नहीं की मैं किसी को सलाह दूं। परंतु महागठबंधन के नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीख लेनी चाहिए।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *