आपको जल्द ही अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट को बदलवाना होगा, वर्ना आपको जेल हो सकती है।
इस साल के अक्टूबर में महीनें से परिवहन निगम यह सुनिश्चित करेगा कि सभी गाड़ियाँ नयी ‘सुरक्षित’ नंबर प्लेट के साथ ही सड़कों पर उतरें।
परिवहन निगम नें इस बारे में बताया कि देशभर में लगभग 40 लाख ऐसे वाहन हैं, जिनमें उचित नंबर प्लेट नहीं है। उनके मुताबिक़ ये नंबर प्लेट सुरक्षित नहीं हैं।
इससे पहले साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट नें सभी राज्यों को ये निर्देश जारी किये थे कि उस साल की जून 15 तक सभी वाहनों पर सुरक्षित नंबर प्लेट लगाई जाएँ।
नयी नंबर प्लेट में क्या है ख़ास?
ये नयी नंबर प्लेट एल्युमीनियम से बनी हैं और इनपर ज्यादा परावर्तित प्लेटें लगी हैं। इस प्लेट में कुछ और फीचर भी मौजूद होंगें और ये टेम्पर-मुक्त होंगीं।
इसके अलावा इन प्लेट पर विभिन्न रंगों के स्टिकर लगे होंगें जिनसे यह पता चल सके कि यह गाड़ी किस इंधन पर चल रही है।
ऐसे में यदि आपकी गाड़ी पेट्रोल या सीएनजी पर चल रही है, तो इसपर हलके नीले रंग का स्टीकर लगाया जाएगा और यदि यह डीजल पर चलती है, तो इसपर नारंगी रंग का स्टीकर लगाया जाएगा।
इसके अलावा आपकी नंबर प्लेट पर क्रोमियम का एक होलोग्राम होगा जिसपर 10 संख्या का एक पिन होगा। यह पिन सभी गाड़ियों का अलग होगा।
परिवहन निगम नें बताया कि लोगों के वाहनों पर स्टीकर और पिन नंबर एक साथ लगाये जायेंगे जिससे लोगों का काम एक बार में ही हो जाए।
उन्होनें आगे बताया कि, “वर्तमान में सिर्फ 13 ही ऐसे केंद्र हैं, जहाँ नंबर प्लेट बदल सकती हैं। लेकिन जल्द ही हम अधिक केंद्र खोलेंगें क्योंकि बड़ी मात्रा में वाहन यहाँ आयेंगे। इसके अलावा हम अखबारों आदि के जरिये लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।”
इसके अलावा परिवहन निगम नें कहा कि चूंकि बड़ी मात्रा में लोग आयेंगे और ऐसे में उन्हें नियंत्रित करना आसान नहीं होगा, इस कारण से लोग आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं और यहाँ सीधे आकर अपना काम करा सकते हैं।
कैसे होगा यह कार्य?
परिवहन नियम का मानना है कि लोगों के बीच जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है। उन्होनें कहा कि 2 अक्टूबर 2018 से लोग अपनी नंबर प्लेटें बदलवा सकते हैं। उससे पहले कई माध्यमों के जरिये लोगों को इसके बारे में बताया जाएगा।
निगम नें यह भी कहा है कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर 2018 होगी, जिससे पहले यदि आपने आवेदन नहीं किया, तो आपपर कार्यवाही हो सकती है।
आप ऑनलाइन अपने वाहन के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए राशि भी ऑनलाइन ही दे सकते हैं।
सुचना स्त्रोत: बिजनेस स्टैण्डर्ड