Thu. Jan 23rd, 2025
    Gayatri Gopichand

    चेन्नई, 23 मई (आईएएनएस)| टॉप सीड पी गायत्री गोपीचंद ने यहां जारी माइक्रोप्लेक्स ग्लोबल और योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए दिल्ली की खुशी थक्कर को गुरुवार को 21-15, 21-15 से मात दी।

    दिग्गज पुलेला गोपीचंद की बेटी 16 साल की गायत्री ने थक्कर की चुनौती से आसानी से पार पा लिया। थक्कर को अंडर-19 गर्ल्स एकल वर्ग में बाई मिली थी और फिर उन्होंने अगले दो राउंड में जीत दर्ज की।

    दूसरी सीड एयरपोटर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) आकर्शी कश्यप और व्बॉएज अंडर-19 में टॉप सीड मध्य प्रदेश के प्रियांशु रजावत को हालांकि हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा।

    इन दोनों खिलाड़ियों को खिताब का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन इनके बाहर होने से व्बॉएज वर्ग में मणिपुर के नंबर-2 सीड मणिपुर के मेइसाम मेइराबा और नंबर-3 आंध्र प्रदेश के साई चरण कोया अब खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में खेलेंगे।

    अधिकतर टॉप सीड खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज करके मुख्य ड्रॉ के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है।

    तीसरी सीड माल्विका बांसोद (एएआई) ने कर्नाटक की अन्नया प्रवीन को 21-9, 21-8 से और नंबर-7 महाराष्ट्र के समित तोशनिवाल ने महाराष्ट्र की सिद्धी जाधव को 21-11, 21-12 से मात दी।

    इस बीच, नंबर-15 कर्नाट की मेधा शशिधरण को दिल्ली की खुशी गुप्ता से 19-21, 19-21 से जबकि नंबर-9 द्रीथी याथीश को कड़े मुकाबले में केयूरा मोपाती के हाथों 13-21, 10-21 से हार झेलनी पड़ी।

    नंबर-12 उत्तराखंड की अदिती भट्ट ने श्रेष्ठा रेड्डी को 21-8, 21-15 से जबकि नंबर-14 तमिलनाडु की निवेता एम ने अकांक्षा माटे को 21-9, 21-14 से पराजित किया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *