इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरूवार को कहा कि गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ व्यापक सैन्य कार्रवाई के लिए तेल अवीव की सेना तैयार है।
येरुशलम पोस्ट ने नेतन्याहू के हाल से कहा कि “मैंने हाल ही में व्यापक सैन्य अभियान के लिए तैयारी करने को आईडीएफ यूनिट को आदेश दिए हैं। इजराइल के सभी नागरिक भली भाँती जानते हैं कि अगर व्यापक सैन्य अभियान जरुरी होगा तो हम सभी दूसरी संभावनाओं को क्षीण कर इसे मज़बूत और सुरक्षित तरीके से अंजाम देंगे।”
नेतन्याहू के इस बयान के बाद उनके आलोचकों का कहना है कि इजराइल में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए नेतन्याहू जंग छेड़ रहे हैं, जिससे राष्ट्रवाद के नाम पर वोट बटोर सकें।
जंग के लिए तैयार इजराइल
इजराइल के प्रधानमंत्री का बयान गाजा पट्टी और इजराइल के बीच भारी तनाव में आया है। सोमवार को इजराइल के तेलअवीव पर एक रॉकेट दागा गया था। इसकी तत्काल प्रतिक्रिया में इजराइल ने गाजा में हमास के सभी ठिकानों को निशाना बनाया था। हालाँकि हमास ने दोहराया कि रॉकेट गलती से गिरा था, इसके बावजूद इजराइल ने हमास के ठिकानों पर कई हवाई हमले किये थे।
बेंजामिन नेतन्याहू हाल ही में अमेरिकी यात्रा से वापस लौटे हैं। इस यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया के भूभाग गोलन हाइट्स को इजराइल के क्षेत्र के तौर पर आधिकारिक मान्यता दे दी थी।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि “गोलन हाइट्स के परे सीरिया और ईरान है। ईरान निरंतर लॉन्ग रेंज मिसाइल लाने की कोशिश करता है, जो काफी एडवांस और प्राणघातक है।”
सीरिया में ईरानी ठिकानो पर हमला
टाइम्स ऑफ़ इजराइल के मुताबिक सीरिया सरकारी सना न्यूज़ एजेंसी ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि “इजराइल के आक्रमक हवाई हमले का जवाब सीरिया की वायुसेना ने दिया था। उन्होंने कई विध्वंशक मिसाइल को उत्तर पूर्वी अलेप्पो के शेख नजर इंडस्ट्रियल जोन की कई उद्योगिक साइटो को निशाना बनाया था।”
https://www.facebook.com/1529351377322533/videos/461391117732264/
मानव अधिकार की एक समिति नें कहा है कि इस हवाई हमले में सात इरानी सैनिकों की मौत हो गई है। इजराइल नें अलेप्पो अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आसपास बम बरसाए थे।
क्या चुनावों के लिए ऐसा कर रहे हैं नेतन्याहू?
नेतन्याहू के इस गरम मिजाज पर कई लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू आगामी चुनावों को देखते हुए एक मजबूत नेता की छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि साल 2015 में इजराइल में हुए चुनावों से पहले नेतन्याहू नें कहा कि अरब देशों के लोग उन्हें सत्ता से हटाना चाहते हैं और उनके ऊपर हमले हो सकते हैं। नेतन्याहू नें इसपर बाद में माफ़ी मांगी थी, लेकिन इससे पहले वे चुनाव जीत चुके थे।
इस बार हालाँकि लगता है कि नेतन्याहू पहले से भी दो कदम आगे जा सकते हैं। प्रधानमंत्री नें पहले ही गाजा पट्टी पर हमले की घोषणा कर दी है।
इससे पहले नेतन्याहू नें हाल ही में अपने भाषण में कहा था कि इजराइल सिर्फ यहूदियों के लिए है और जो भी अरब मुस्लिम यहाँ रहते हैं, वे अरब देशों में जाकर रह सकते हैं।
अल जजीरा के मुताबिक नेतन्याहू नें कहा था,
इजराइल यहाँ के सभी नागरिकों का देश नहीं है। राष्ट्रिय कानून के मुताबिक सिर्फ यहूदियों के लिए है।