Mon. Dec 23rd, 2024
    नरेन्द्र मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार ‘प्रधानमंत्री आवास योजना या PMAY’ देश से गरीबी खत्म करने की दिशा में उनकी सरकार का एक कदम है। इसी के साथ इस योजना का लाभ अगली पीढ़ी को भी मिलेगा, जिससे इस योजना से लाभ पाने वाले परिवार अपने बच्चों की शिक्षा के संबंध में भी उचित कदम उठा सकेंगे।

    प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें तब कहीं जब वे सिरडी से इस योजना के लाभार्थियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत बात कर रहे थे। इसी के साथ मोदी ने कहा कि जिन लोगों को इस योजना के तहत लाभ मिला हुआ है उन्हे अब सरकार की आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ उठाना चाहिए।

    इस योजना के तहत लाभार्थियों को एक गोल्ड कार्ड दिया जा रहा है, जिसके तहत लाभार्थी खुद के या  परिवार के किसी भी सदस्य के इलाज के लिए सरकार से 5 लाख रुपये तक की मदद पा सकते है।

    इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों से यह भी पूछा कि क्या किसी ने उन्हे इस योजना का लाभ दिलवाने हेतु घूस की माँग की, तब सभी लाभार्थियों ने अपना उत्तर न में दिया। ऐसे में प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि “एनडीए की सरकार के चलते ऐसे बिचौलियों का काम ही खत्म हो गया है।”

    वहीं साथ में रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बताया है कि राज्य में अभी 6 लाख घरों के निर्माण की आवश्यकता है। इसका निर्माण अगले साल अक्टूबर तक कर लिया जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *