गृह मंत्री अमित शाह ने आज तीरथ राम अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया। वहां उन्होंने गणतंत्र दिवस के दौरान हुई हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। इस घटना में करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इस दौरान गृह मंत्री ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और उनसे मुलाकात की। अमित शाह के साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर एन श्रीवास्तव और कुछ डॉक्टर भी मौजूद रहे।
किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा में भीषण झड़प हुई थी। जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा बढ़ी और मारपीट होने पर बहुत से पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही एक आंदोलनकारी की ट्रैक्टर रैली के दौरान मौत भी हो गई। इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। 2 एसएचओ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
वहीं आंदोलन का हाल ये है कि बहुत से किसान संगठनों ने इस हिंसा के बाद आंदोलन खत्म कर दिया है। उनका कहना है कि जिस उद्देश्य के साथ आंदोलन शुरू हुआ था वह अब अपनी दिशा बदल चुका है। साथ ही कई नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो चुकी है और उन पर जवाब देने का नोटिस भी जारी हो चुका है। दीप सिद्धू, गैंगस्टर लक्खा आदि जैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है।
गाजीपुर बॉर्डर के पास की बिजली काट दी गई है और बहुत से किसानों ने अपने आप ही आंदोलन को खत्म करके घर वापसी कर ली है। किसान नेता राकेश टिकैत पर लोगों को भड़काने के आरोप में जवाब देने का नोटिस जारी हो चुका है। किसानों ने 1 फरवरी के दिन जिस रैली को संसद भवन तक करने का फैसला लिया था वह रैली भी स्थगित हो चुकी है। वहीं आंदोलन के दोषियों पर कार्यवाही होनी भी शुरू हो गई है।