Wed. Jan 8th, 2025
    INDIAN CURRENCY

    पिछले समय से इस सन्दर्भ में रिपोर्ट आ रही हैं की सरकार गणतंत्र दिवस पर सातवें वेतन आयोग से संबंधित कोई घोषणा कर सकती है। इसके बारे में सबसे उत्सुक सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारी लग रहे है।

    क्या है रिपोर्ट्स का कहना :

    26 जनवरी, गणतंत्र दिवस से पहले आई रिपोर्ट्स का कहना है की इस दिन सरकार सातवें वेतन आयोग के बारे में कुछ घोषणा कर सकती है और इससे केद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन बढ़ सकता है। कुछ तो रिपोर्ट्स का कहना था की उनका वेतन दो गुना तक बढ़ सकता है।

    क्या है असलियत ?

    हालाँकि रिपोर्ट्स केवल संभावनाएं बता रही है की वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि रेलवे विभाग के कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ा दिया गया था। इसके चलते लोगों को लग रहा है की जल्द ही केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों का वेतन बढ़ने की घ्श्ना भी हो सकती है। लेकी असलियत यह है की गणतंत्र दिवस पर ऐसी कोई घोषणा नहीं होने वाली है।

    यदि ऐसी कू घोषण करनी होगी तो वह कैबिनेट मीटिंग के दौरान होगी ना की गणतंत्र दिवस पर। इसकी वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।

    इन कर्मचारियों का बढ़ा वेतन :

    सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत कई क्षेत्र के कर्मचारयों के वेतन में बढ़ोतरी हो गयी है। इनमे राज्य संचालित स्कूल के अध्यापक हैं एवं रेलवे विभाग के कर्मचारी हैं।

    रेलवे कर्मचारियों के वेतन में लगभग दो गुना की बढ़ोतरी हुई है। अभी तक इन कर्मचारियों को वेतन भत्ते के रूप में हर 100 किलोमीटर पर 255 रूपए की राशी मिल रही थी। वेतन आयोग द्वारा संशोधित किये जाने के बाद यह 520 कर दी गयी है। हालांकि इस प्रस्ताव को अभी वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलना बाकी है। अतः यह तभी लागू हो पायेगा जब वित्त मंत्रालय इसको मंजूरी देगा।

    इसके अलावा राज्य संचालित स्कूलों के वेतन में भी वृद्धि हुई है जिसके चलते केंद्रीय सरकारी कर्मचारी भी वेतन बढ़ाने की आशा कर रहे थे।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *