Sat. Jan 4th, 2025
    gajendra singh shekhawat

    जयपुर, 31 मई (आईएएनएस)| राजस्थान के तीन नए सांसदों को शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    गजेंद्र सिंह शेखावत को नए मंत्रालय जलशक्ति का कार्यभार सौंपा गया है। इस मंत्रालय को मोदी के लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराने के चुनावी वादे को ध्यान में रखकर गठित किया गया है।

    शेखावत को अशोक गहलोत के बेटे को उनके गढ़ जोधपुर में हराने का इनाम दिया गया है। उन्होंने वैभव गहलोत को 2.74 मतों के अंतर से हराया।

    नए चेहरे कैलाश चौधरी को कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री बनाया गया है।

    शेखावत की तरह ही, चौधरी को भाजपा के पूर्व दिग्गज जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को बारमेड़ में हराने का इनाम मिला है।

    वहीं बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल को संसदीय कार्य राज्यमंत्री और भारी उद्योग व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री बनाया गया है।

    मेघवाल (65) ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण और संसदीय कार्य राज्यमंत्री के रूप में काम किया था। पूर्व आईएएस ने बीकानेर आरक्षित सीट तीसरी बार चुनाव जीता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *