Mon. Dec 23rd, 2024
    गौतम गंभीर कोलकाता

    कोलकाता नाइटराइडर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकी मैसूर ने ताज़ा बातचीत में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि, “गंभीर को हम राइट टू मैच के तहत रिटेन करने वाले थे मगर ऑक्शन से कुछ समय पहले गंभीर हमारे पास आए और उन्होंने हमें बताया कि वे अब एक नई चुनौती का सामना करना चाहते हैं और क्योंकि वो पहले ही हमारे लिए बहुत कुछ कर चुके हैं, उनकी इच्छा का सम्मान करना एक अच्छा तरीका था उन्हें विदा करने का।”

    गौतम गंभीर को 2011 संस्करण में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 11.04 करोड़ में खरीद कर उन्हें उस वर्ष का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। उस वर्ष उनकी कप्तानी में कोलकाता पहली बार टॉप 4 तक पहुंची थी। गौतम गंभीर ने अगले वर्ष ही टीम को पहला आईपीएल ख़िताब और 2014 में फिर से आईपीएल जिताया था। इस से पहले गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे थे।

    कल बेंगलुरु में हुए ऑक्शन में गौतम गंभीर को दिल्ली ने 2.80 करोड़ रुपये में वापस खरीद लिया, गंभीर ने ट्विटर पर यह खबर सब से साझा करते हुए लिखा – ‘आई एम बैक।’ गौतम गंभीर ने कहा कि कोलकाता के साथ उन का अब तक का सफर यादगार रहा है, पर अब वे कुछ नया करना चाहते हैं।