Wed. Jan 8th, 2025
    खालिस्तान

    भारतीय सेना के दिग्गज अधिकारी ने दावा किया कि खालिस्तानी आन्दोलन को ब्रिटेन और कनाडा के पक्सितानी मुस्लिमों का समर्थन मिल रहा है। खालिस्तानी समर्थक सिखों के लिए भारत से अलग एक देश की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन देशों में कुछ गुरुवारे इस आन्दोलन के कथित आयोजनकर्ता है और इसे जीवित रखने के लिए भारी धन और मटेरियल मुहैया कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि “बहरहाल इन देशों की सरकार इसका समर्थन नहीं कर रही है। ब्रिटेन में बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय रहता है और यह बेहद मुखर समुदाय है।” मेजर जनरल ध्रुव सी कटोच ने कहा कि “यह लोग पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलिजेंस से भी सम्पर्क में है। वह ब्रिटेन में इस आन्दोलन को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए विदेशी समर्थन और विदेशी धन इन दो देशों से मुहैया किया जा रहा है।”

    पाकिस्तान सालो से भारत में शांति और सौहार्द को हानि पहुचाने के एजेंडा पर कार्य कर रहा है और वह इस कार्य को निर्ममता से अंजाम दे रहा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियोस वायरल हो रही है जहां पर विश्व कप के मैच के दौरान पाकिस्तानियों के साथ खालिस्तानी समर्थक नारे लगा रहे हैं।

    कटोच को यकीन है कि खालिस्तानी समर्थित प्रोपेगेंडा एक लम्बे समय से पाकिस्तानी ख़ुफ़िया विभाग ने डिजाईन किया हुआ है ताकि भारत की संप्रभुता को हनी पंहुचाई जा सके। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान इसे सहयोग कर रहा है। वह एक बेहद गन्दा खेल खेल रहा है और अस्थिर करने के प्रयास कर रहा है।

    पाकिस्तान को यह याद रखने की जरुरत है कि जब महाराजा रंजित सिंह का सिख साम्रज्य था टो उसकी राजधानी लाहौर थी और जब वह खालिस्तान जैसे मॉन्स्टर का निर्माण करने की कोशिश करेंगे, मेरे ख्याल से यह पाकिस्तान को भी तोड़ेगा।”

    भारत को तोड़ने के लिए पाकिस्तान बेकरारी से कोशिश कर रहा है लेकिन वह पंजाब के नागरिको का ध्यान आकर्षित करने में असफल साबित हुआ है। विदेशी सहायता व्यक्तियों और मटेरियल के रूप में मुहैया की जा रही है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *