नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)| खाड़ी क्षेत्र में तेल वाहक जहाज पर हमले की वहज से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को कच्चे तेल के दाम में तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, ओमान की खाड़ी में तेल वाहक दो जहाजों पर हमले किए गए। समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में ईरान प्रेस टीवी के हवाले से बताया कि जहाज के स्थान से विस्फोट की आवाज सुनी गई।
हमले की खबर के बाद अंतर्राष्ट्रीय में ब्रेंट क्रूड के वायदा भाव में तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल आया और तेल का भाव 62 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से भारतीय वायदा बाजार में भी कच्चे तेल के भाव में तेजी बनी रही। अपराह्न् 4.05 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कच्चे तेल के चालू महीने के वायदा अनुबंध में 58 रुपये यानी 1.61 फीसदी की तेजी के साथ 3,654 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान तेल का भाव 3,688 रुपये प्रति बैरल तक उछला।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के अगस्त डिलीवरी अनुबंध में 2.05 डॉलर यानी 3.42 फीसदी की तेजी के साथ 62.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले ब्रेंट क्रूड के अगस्त वायदे में 62.64 डॉलर प्रति बैरल का उछाल आया। गौरतलब है कि पिछले सत्र में ब्रेंट क्रूड के भाव में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी।
न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के जुलाई अनुबंध में 2.99 फीसदी की तेजी के साथ 52.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने से आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हो सकता है।