Sun. Jan 19th, 2025
    ख़तरों के खिलाड़ी 10: स्मृति कालरा बन सकती हैं वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी

    दर्शकों का पसंदीदा टीवी शो ‘ख़तरों के खिलाड़ी 10’ का शूट इन इन दिनों बुल्गारिया में चल रहा है और सभी प्रतियोगी बहुत मस्ती कर रहे हैं। अक्सर सेट से रोज़ाना उनकी कोई ना कोई तस्वीर या विडीओ सोशल मीडिया पर पोस्ट होती रहती है। लेकिन अब शो से जुड़ीं नयी ख़बर आई है।

    पिंकवीला के अनुसार, सुवरीन गुग्गल फ़ेम स्मृति कालरा को शो में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में प्रवेश करते देखा जा सकता है। जी हा, ये ख़ूबसूरत अभिनेत्री जल्द ख़तरों से लड़ती हुई नज़र आ सकती हैं।

    https://www.instagram.com/p/B1ZnGHQDF8N/?igshid=nw631u8fgua8

    इस दौरान, शो से बाहर होने वाले दो प्रतियोगी के नाम भी सामने आ गए हैं। भोजपुरी अभिनेत्री रानी चैटर्जी और अभिनेता बलराज सयाल शो से बाहर हो गए हैं।

    इनके अलावा शो में हिस्सा लेने वाले बाक़ी प्रतियोगी के नाम हैं- शिविन नारंग, करण पटेल, तेजस्वी प्रकाश, मालिश्का, अमृता खानविलकर, अदा खान, करिश्मा टन समेत आदि।

    पिछली बार की तरह इस बार भी इसकी होस्टिंग रोहित शेट्टी कर रहे हैं। ये सीज़न टीवी पर सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ के ख़त्म होने के बाद प्रसारित होगा।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *