Tue. Jan 21st, 2025
    भारतीय राजदूत के साथ ज़लमय खलीलजाद

    अमेरिका के अफगानिस्तान में विशेष राजदूत ज़लमय खलीलजाद ने शुक्रवार को भारत के राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला से मुलाकात की थी। दोनों राजदूतो ने दो दशको से जारी जंग को खत्म करने के लिए अफगान शान्ति प्रक्रिया पर बातचीत की थी।

    हाल ही में खलीलजाद ने तालिबान के साथ सातवें चरण की बातचीत की थी और उन्होंने आगे की प्रक्रिया को बढाने के लिए एक और मिशन को शुरू करने की संकेत दिए हैं। उन्होंने अमेरिका में जर्मन के राजदूत एमिली हबेर और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुलाज़िज़ खाफिज़ोविच कमिलोव से मुलाकात की थी।

    खालिज़ाद ने ट्वीट कर कहा कि “वांशिगटन में प्रबंधन के बाबत बताने के दौरान मुझे जर्मनी की राजदूत हबेर, भारत के राजदूत श्रृंगला और उज्बेकिस्तान के विदेश मन्त्री कमिलोव के साथ अफगान शान्ति प्रक्रिया पर बातचीत का अवसर मिला था। आगले  प्रगति की उम्मीद में एक नए अभियान को शुरू करने के लिए तैयार हो रहे है।”

    हाल ही में खलीलजाद ने तालिबान के साथ सातवें चरण की बातचीत को अंजाम दिया था और उन्होंने इस बातचीत को काफी फलदायी करार दिया था। अप्रैल में आयोजित आंतरिक अफगान वार्ता को तालिबान ने अंतिम पल में रद्द कर दिया था। शान्ति वार्ता में शामिल होने वाले अफगानी लोगो की सूची से तालिबान संतुष्ट नहीं था।

    खलीलजाद ने काबुल और विदेशों में अफगान सरकार के साथ कई दफा बातचीत की थी। तालिबान लगातार अफ्गानितन की सरकार के सतह बातचीत करने को ख़ारिज करता है क्योंकि उनके मुताबिक, अफगानी सरकार अमेरिका के हाथो की कठपुतली है।

    क़तर की राजधानी दोहा में दो दिनों तक अफगानी अधिकारीयों और तालिबानी प्रतिनिधियों के बीच महत्वपूर्ण मामलो पर चर्चा हुई थी। दोनों पक्षों ने नागरिक हताहत को शून्य करने के लिए कार्य करने की जरुरत पर जो दिया है।

    साथ ही महिलाओं की राजनीति, सामाजिक, अर्थव्यवस्था, शैक्षणिक, सांस्कृतिक मामलो में भागीदारी को सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *