Thu. Jan 23rd, 2025
    खतरों के खिलाड़ी 10: मशहूर गायक शान हुए रोहित शेट्टी के शो में शामिल

    रोहित शेट्टी (rohit shetty) न केवल अपनी धमाकेदार फिल्मो की वजह से, बल्कि टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी‘ को होस्ट करने के लिए भी मशहूर हैं। उन्होंने कुछ सीजन पहले इसका जिम्मा उठाया था और तबसे इसके साथ जबरदस्त काम कर रहे हैं। शो का जल्द 10वा सीजन शुरू होने जा रहा हैं जो बुल्गारिया में शूट किया जाएगा। जबसे शो के आने की घोषणा हुई है, तबसे इसमें हिस्सा लेने वालो के नाम सामने आ रहे हैं जिसमे अनुभवी गायक शान का नाम भी शामिल है।

    खतरों के खिलाड़ी 10: युवराज सिंह, करण पटेल और क्रिस्टल डिसूजा आ सकते हैं नज़र

    बॉलीवुड हंगामा की खबर के पुष्टि की है कि लोकप्रिय गायक शान इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाले हैं। वैसे तो शान ने पहले कई टीवी शो में जज की भूमिका निभाई है लेकिन प्रतियोगी बनते हुए उन्हें ये दूसरी बार देखा जाएगा। सुरों के राजा शान इससे पहले डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी हिस्सा ले चुके हैं जहाँ उन्होंने अपने डांस मूव्स से सभी को चौका दिया था।

    Image result for Shaan

    उनके अलावा, संजू अभिनेत्री करिश्मा तन्ना, यह है मोहब्बतें के अभिनेता करण पटेल, एफआईआर अभिनेत्री कविता कौशिक, पूजा बनर्जी, कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे और कॉमेडियन बलराज सयाल सहित कई टीवी हस्तियां कथित तौर पर साहसिक शो में भाग लेंगी।

    ‘खतरों के खिलाड़ी’ अमेरिकी एडवेंचर सीरीज़, ‘फियर फैक्टर’ का भारतीय संस्करण है। 2006 में, इसे भारत में लॉन्च किया गया था और पहले दो सीज़न अक्षय कुमार द्वारा होस्ट किए गए थे। तीसरा सीजन प्रियंका चोपड़ा के पास गया। अक्षय कुमार चौथे सीज़न के साथ फिर लौटे और इसके बाद रोहित शेट्टी ने शो को संभाल लिया। केवल सातवें सीजन की होस्टिंग अर्जुन कपूर ने की थी। लेकिन, रोहित आठवें सीज़न से फिर शो में लौट आये और तबसे ही सफलतापूर्वक शो की होस्टिंग कर रहे हैं। अब सीजन 10 की होस्टिंग भी वही करेंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *