Wed. Jan 22nd, 2025
    अमित शाह बाइक रैली

    हरियाणा के जिंद में आखिरकार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली बिना किसी विरोध प्रदर्शन के सफल हो गई। रैली के दौरान शाह ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर की प्रशंसा करते हुए शाह ने पूर्व कांग्रेस सरकार को घोटालों व भ्रष्टाचार से ग्रस्त बताया।

    शाह ने बताया कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में हरियाणा के लिए 42,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 13वें वित्त आयोग में महज 14900 करोड़ का ही प्रावधान किया था। हरियाणा को मिली केन्द्रीय निधि को हरियाणा कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के तहत हडप लिया।

    वहीं खट्टर सरकार को लंबे समय बाद भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए बधाई दी। शाह ने कहा कि आईएनएलडी के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला भी भ्रष्टाचार के तहत ही सजा पा रहे है।

    शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार का एक भी आरोप मनोहर लाल खट्टर पर नहीं लगा। शिक्षकों के हस्तांतरण में ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर खट्टर सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया। 20 मिनट तक दिए भाषण में शाह ने कहा कि यहां पर लगे नारों को त्रिपुरा तक सुना जाना चाहिए,जहां पर पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे है।

    त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनावों का हवाला देते हुए शाह ने कहा कि 3 मार्च को मतों की गिनती होने सभी राज्यो मे बीजेपी की सरकार बनेगी। शाह हेलीकॉप्टर से जिंद पहुंचे। उन्हें हैलीपेड पर लेने बीजेपी राज्य प्रमुख सुभाष बराला पहुंचे।

    वहीं विपक्ष की आलोचना करते हुए खट्टर ने कहा कि हरियाणा के लोग भ्रष्टाचार, क्षेत्रीयवाद और भाई-भक्तिवाद की राजनीति से तंग आ चुके है। वहीं केन्द्रीय मंत्री बिरेन्द्र सिंह ने शाह की रैली को ऐतिहासिक बताया।