Fri. Nov 22nd, 2024
    फेसबुक

    आप फेसबुक को केवल सोशल मीडिया के इस्तेमाल तक ही सीमित रखते थे, लेकिन अब आप फेसबुक के जरिए पुराना सामान भी बेच पाएंगे। हांलाकि पुराना समान बेचने के लिए भारत में ओलक्स और क्विकर जैसी दो कमर्शियल वेबसाइट पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में अब फेसबुक पर भी पुराना सामान बेचने की सुविधा के चलते इन साइट्स के बीच प्रतिद्वंता बढ़ना लाजिमी है।

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत में लोकल खरीददारों और विक्रेताओं​ को जोड़ने के लिए पहली बार फेसबुक सर्विस का इस्तेमाल होने जा रहा है, इसके लिए ट्रायल भी शुरू किए जा चुके हैं। देखा जा रहा है कि देश में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ चुकी है, जो सामानों को खरीदने-बेचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।

    फेसबुक के निदेशक करदीप आनंद का कहना है कि अब हमारी कंपनी इस अनुभव को आसान बनाने जा रही है। सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ ही फेसबुक से अब स्थानीय स्तर पर सामानों की खरीद-फरोख्त आदि की जा सकेगी।

    गौरतलब है कि पूरी दुनिया में इस समय फेसबुक से करीब 1 अरब लोग जुड़े हुए हैं। जाहिर सी बात है इन सभी फेसबुक यूजर्स के पास हर महीने कुछ ना कुछ सामान खरीदने और बेचने वाले आइटम होते ही हैं। चूंकि भारत में मोबाइल यूजर्स अब आभूषण और एसेसरीज, घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और परिधानों आदि तक की खरीद-बेच कर रहे हैं। ऐसे में स्मार्टफोन और कंप्यूटर के ​जरिए किसी भी सामान को अब फेसबुक पर पोस्ट कर बिजनेस को आसान बनाने की कोशिश की जा रही है।

    फेसबुक निदेशक आनंद के मुताबिक पुराने उत्पादों को बेचने के लिए जो सिस्टम लागू किया जाने वाला है, उसका ट्रायल जारी है। लेकिन अभी तक ​इसके लॉन्च किए जाने की तारीख सुनिश्चित नहीं की गई है।

    उन्होंने कहा कि अब फेसबुक के जरिए छात्र, कारीगर और गैर सरकारी संगठनों के लोग भी मार्केट जाने के बजाय ईकॉमर्स प्लेयर्स की भांति अपने प्रोडक्ट बेच सकेंगे। आइटम्स की बिक्री-खरीद के लिए फेसबुक एक प्राइवेसी टूल उपलब्ध कराएगा, जिसके जरिए अन्य यूजर्स इसे शेयर नहीं कर पाएंगे। फेसबुक साइट्स से कुछ सामानों की बिक्री पर प्रतिबंध भी लगाया गया है, जिनमें बंदूक,सिगरेट, शराब और अन्य चीजें शामिल हैं।