दुनिया की दिग्गज चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम अब हैदराबाद में करीब 3,000 करोड़ रुपये के कैंपस निर्माण की योजना बना रही है। कंपनी का अमेरिका के बाहर किसी निर्माण के लिए ये पहला बड़ा निवेश होगा।
कंपनी हैदराबाद में पहले से ही सक्रिय है, लेकिन अब वो अपने कर्मचारियों के लिए 3,000 करोड़ रुपये की लागत वाले एक कैंपस का निर्माण करना चाहती है।
पहले फेज में करीब 10 हज़ार कर्मचारियों के लिए 17 लाख स्क्वायर फ़ीट के इलाके में इस कैंपस को तैयार किया जा रहा है। इसके लिए क्वालकॉम 2019 तक काम शुरू कर देना चाहती है।
क्वालकॉम ने कहा है कि ये कैंपस उसके कर्मचारियों के लिए आवासीय होगा।
कंपनी इस समय में हैदराबाद के साथ ही बेंगलुरु व चेन्नई से भी अपना कारोबार संचालित कर रही है।
क्वालकॉम के उच्च अधिकारियों ने तेलंगाना के आईटी मंत्री से मुलाक़ात कर कंपनी की इस योजना के बारे में विस्तार से बताया, जिसके बाद तेलंगाना सरकार ने कंपनी को हर तरह का सहयोग देने की बात कही है।
इसी के साथ दुनिया की बड़ी व दिग्गज कंपनियों ने लगातार तेलंगाना को निवेश के लिए एक बेहतर जगह रूप में स्वीकार किया है। हैदराबाद में गूगल, माइक्रोसॉफ़्ट, अमेज़न, एप्पल व फेसबुक के ऑफिस हैं, अब इसी कड़ी में क्वालकॉम का नाम भी जुड़ गया है।
हैदराबाद हमेशा से ही आईटी सेक्टर की पसंद रहा है। इसी वजह से इन सभी आईटी कंपनियों ने यहाँ बड़ा निवेश करने में कोई भी कमी नहीं बरती है।